शराबी-अपराधी बन गया था पिता ने बेटे को मार डाला, बोला-घरवालों को पीटता था – भारत संपर्क

0
शराबी-अपराधी बन गया था पिता ने बेटे को मार डाला, बोला-घरवालों को पीटता था – भारत संपर्क

सांकेतिक.
शराब ने बहुत से घर बर्बाद किए हैं और उसे पीने वालों ने अपनी जिंदगी के साथ साथ अपने परिवार वालों की भी जिंदगी खराब कर देते हैं. वहीं कभी कभी किसी की नशेबाजी और नशे की लत ने किसी दूसरे को हत्यारा भी बना देती है. इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेटा रोज अपने माता-पिता था, जिस वजह से परेशान होकर पिता ने अपने बेटे को मार डाला.
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. आरोपी की पहचान श्यामलाल के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक पर लूट और नकबजनी समेत 6 अपराध दर्ज थे. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक पहाड़ी टेकरी बिचौली मर्दाना में चेतन नौरंग (38) की हत्या के मामले में उसके पिता श्यामलाल नौरंग (60) को गिरफ्तार किया है. श्यामलाल ने बताया कि घटना की रात भी उसने मुझे व पत्नी को बुरी ही तरह पीटा था. श्यामलाल ने बताया, मामला जब हद से ज्यादा बढ़ गया तो मैंने ही गुस्से में बेटे को मोगरी से बेटे को मार डाला.
नशे का आदी था बेटा
पुलिस की पूछताछ में श्यामलाल ने बताया, ‘बेटा नशे का आदी था. रुपए मांगता था और आए दिन हमसे विवाद करता था. घटना वाले दिन भी वह नशे करने के रुपए मांग रहा था. उसकी मां ने कहा कि रुपए नहीं हैं तो पीट दिया. इसके बाद मैं बेटे के सिर पर मोगरी मारता रहा. मुझे यह नहीं लगा था कि बेटे की मौत हो जाएगी. इसके बाद मैंने बेटे को पलंग पर लिटा दिया. श्यामलाल ने बताया कि सुबह बहुत कोशिश के बाद जब वो नहीं उठा तो डॉक्टर को पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क