बोर के पानी में मिलाया जहर, दो महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, मकान…- भारत संपर्क

0

बोर के पानी में मिलाया जहर, दो महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, मकान स्वामी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

कोरबा। दैनिक उपयोग के लिए कराए गए बोर का पानी पीने के बाद दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मकान मालिक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर बोर के पानी में जहरीला पदार्थ किसके द्वारा, कब और क्यों मिलाया गया। मामला पसान थाना के कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम पीपरकुण्डा पाली का है। यहां विजय कुमार साहू पिता स्व. हीरालाल निवासरत है। 26 अक्टूबर की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके घर के बाड़ी में लगे बोर में जहरीला पदार्थ डाल दिया गया था, जिससे सुबह पानी भरे, खाना बनाने एवं पानी पीने के लिए परिजन उपयोग किए। इस पानी को पीने के बाद पत्नी रोशनी साहू एवं पड़ोसी फूलमती पति नानसाय धनुहार दोनों को चक्कर आने लगा, सिर भारी लगने लगा। तेजी से तबियत बिगडऩे लगा तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र खडग़वां एडमिट करा दिया। बोर के पानी से कीटनाशक जैसी जहरीली बदबू आ रही है। संदेह के रूप में प्रार्थी ने पुलिस को बताया है कि आज से 5 वर्ष पहले प्राणघातक हमला की कोशिश राजू राम एवं उनके साथी निवासी ग्राम धनपुर के द्वारा किया गया था। घटना के दौरान प्रार्थी का मोबाईल भी तोड़ दिये थे। जिसका समझौता ग्राम पंचायत धनपुर के सरपंच शिवकुमार के द्वारा किया गया था। उक्त विवादी पार्टी अभी फिर सप्ताह भर पहले 20 अक्टूबर को जान से मारने की धमकी दिया एवं हाथापाई करने की कोशिश किया गया। इनसे प्रार्थी को भविष्य में किसी प्रकार का जनहानि एवं संपत्ति का घटना होने का भय है। फिलहाल पसान पुलिस ने प्रार्थी विजय कुमार साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा118(1) बी एन एस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क