ऑटो चालक की आत्महत्या मामले में युवती पर जुर्म दर्ज, सोशल…- भारत संपर्क

0

ऑटो चालक की आत्महत्या मामले में युवती पर जुर्म दर्ज, सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर लगाया था प्रताडऩा का आरोप

कोरबा। एक ऑटो चालक ने गेट 28 सितम्बर की शाम अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी से पहले वह फेसबुक पर अपनी पीड़ा व्यक्त कर सवालों के जवाब मांगता रहा, और खुदकुशी की बात कह कर कदम उठा लिया। पुलिस को लिखा हुआ पूर्व का शिकायत पत्र पोस्ट करते हुए मुड़ापार निवासी युवती पर आर्थिक दोहन और पुलिस से मिलकर धमकी- चमकी दिलवाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया था। दोपहर में पोस्ट करने के बाद शाम तक उसने घर में गमछा के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सोशल मीडिया फेसबुक में ऑटो चालक ने अपनी मौत के लिए जिम्मेदार मुड़ापार निवासी युवती को ठहराते हुए बताया कि वह उसका भयादोहन कर रही थी और पैसे की मांग करते रहने के कारण वह मानसिक रूप से काफी प्रताडि़त हो रहा था। मामले अपराध दर्ज कर लिया गया है। हरदी बाजार थाना अंतर्गत बाजार मोहल्ला निवासी अशोक यादव उर्फ सोनू यादव 35 वर्ष ने आर्थिक प्रताडऩा के कारण आत्मघाती कदम उठाया था। मृतक ने 23 अगस्त 2024 को हरदी बाजार थाना में लिखित शिकायत किया था जिसमें युवती द्वारा 3 साल से किए जा रहे ब्लैकमेलिंग के संबंध में उसने कार्रवाई की मांग की थी। इस शिकायत के बाद युवती के पक्ष से माफी मांग कर शिकायत वापस करा लिया व कहा गया था कि अब ऐसा नहीं होगा, लेकिन शिकायत वापस होने के बाद फिर प्रेमिका द्वारा ब्लैकमेलिंग शुरू कर दिया गया और पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि युवक को कार्रवाई के नाम पर धमकाया जाता रहा। युवक के सोशल मीडिया पोस्ट की मानें तो वह युवती और पुलिस के कारण परेशान था, इसी वजह से खुदकुशी कर लिया। फिलहाल इस मामले में हरदी बाजार पुलिस ने मृतक के परिजनों व अन्य संबंधित लोगो का कथन तथा मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर विवेचना में प्रताडऩा से खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करना पाए जाने पर चित्ररेखा कश्यप के विरुद्ध धारा 108 बी एन एस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क