अनिरुद्धाचार्य महाराज के आश्रम में हादसा, गर्म खिचड़ी गिरने से 10 श्रद्धालु… – भारत संपर्क

0
अनिरुद्धाचार्य महाराज के आश्रम में हादसा, गर्म खिचड़ी गिरने से 10 श्रद्धालु… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश मथुरा में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में उस वक्त हादसा हो गया जब श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, भोजन वितरण के दौरान एक व्यक्ति पैर फिसलने से खिचड़ी का भगौना गिर गया. भगौने में गर्म खिचड़ी होने के कारण कई श्रद्धालु झुलस गए. मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि इस हादसे में पश्चिम बंगाल की 10 महिलाएं झुलस गईं. वहीं महिलाओं को इलाज के लिए आश्रम की एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की महिलाएं मंदिर में दर्शन के लिए आईं थी. धार्मिक यात्रा पर आईं महिलाएं मंदिर में भोजन वितरण की जगह पर पहुंची हुईं थी. मंदिर हर दिन की तरह भोजन वितरण किया जा रहा था. सभी श्रद्धालु प्रसाद लेने के लिए कतार में खड़े थे. इसी दौरान खिचड़ी का गर्म भगौना लेकर आ रहे कर्मचारी का पैर फिसल गया और खिचड़ी श्रद्धालुओं पर गिर गई. इस हादसे में कई श्रद्धालु झुलस गए, जबकि कई श्रद्धालुओं को मामूली खरोच आई है.
10 श्रद्धालु झुलसे
भगौना गिरने से पश्चिम बंगाल की 10 महिला श्रद्धालु झुलस गईं. वहीं इस घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई. आश्रम के संचालक ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत पीड़ित श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. अस्पताल में महिला श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद आश्रम के संचालक कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज का भी बयान सामने आया है.
क्या बोले अनिरुद्धाचार्य महाराज?
गौरी गोपाल आश्रण के संचालक कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि हर दिन बड़ी संख्या में भक्त मंदिर आते हैं. भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाता. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त भी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा था. एक कर्मचारी का अचानक पैर फिसल जाने से ये घटना हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…