स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर रकम की मांग, शिकायत पर अलर्ट…- भारत संपर्क

0

स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर रकम की मांग, शिकायत पर अलर्ट हुआ विद्युत विभाग

कोरबा। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने सभी राज्यों में स्मार्ट डिजिटल मीटर लगाने की योजना बनाई है। वर्तमान में सभी जगहों पर पोस्ट पेड मीटर लगा हुआ है। जिसे बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाने का काम जीनस कंपनी द्वारा बिलासपुर क्षेत्र के कोरबा, मुंगेली, पेण्ड्रारोड़ तथा बिलासपुर शहरी एवं ग्रामीण संभागों में नि:शुल्क किया जा रहा है। इस योजना के तहत क्षेत्र के लगभग 8 लाख उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाएंगें। जीनस कंपनी एवं विद्युत विभाग को जानकारी मिली है कि कुछ लोगों द्वारा स्मार्ट मीटर बदलने के एवज में उपभोक्ताओं से रूपयों की मांग की जा रही है, जो कि पूर्णत: गलत कृत्य है। जीनस कंपनी अथवा विद्युत विभाग द्वारा इस कार्य हेतु किसी भी प्रकार की राशि निर्धारित नही की गई है, यह कार्य पूर्ण रूप से नि:शुल्क किया जाना है। छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता ए.के. अम्बस्ट ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि यदि किसी व्यक्ति अथवा कर्मचारी द्वारा स्मार्ट मीटर बदलने के एवज में अनाधिकृत रूप से पैसों की मांग की जाती है, तो संबंधित व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नंबर की सूचना तत्काल ही जीनस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रिंस शर्मा के मोबाईल नंबर 9773358468 या विद्युत विभाग के नजदीकी कार्यालय में दे सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Madarsa Education Explainer: तथानिया, फौकानिया और आलिया… मदरसों के बारे में…| MP: 70 रुपए का विवाद, चाचा ने की भतीजे की हत्या… मख्खियों की मदद से पुलिस… – भारत संपर्क| डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर : मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग…- भारत संपर्क| बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क