शिक्षकों का कॉपी जांचने का अब तक नहीं मिला मेहनताना- भारत संपर्क

0

शिक्षकों का कॉपी जांचने का अब तक नहीं मिला मेहनताना

कोरबा। हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने वाले विषय शिक्षकों को दिया जाने वाला पारिश्रमिक अब तक नहीं मिला है। जबकि मूल्यांकन कार्य किए 5 माह से अधिक हो गया है। यहां तक मूल्यांकन के बाद रिजल्ट की घोषणा होने के साथ नया शिक्षा सत्र भी करीब आधा बीतने वाला है। शिक्षकों को उम्मीद थी कि दीपोत्सव में उन्हें भुगतान मिल जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ,10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को एक निर्धारित राशि दी जाती है। इसके लिए जिले में दो स्कूलों में मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया था। गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल टीपीनगर जो समन्वयक संस्था है के साथ गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल एनसीडीसी में कॉपियों को जांचने शिक्षकों को बुलाया गया था। दोनों केन्द्रों में 500 से अधिक विषय शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इन शिक्षकों के द्वारा 22 दिन में दो लाख से अधिक कॉपियों की जांच की गई थी। प्रति कॉपी के मूल्यांकन के हिसाब से शिक्षकों के लिए तय राशि दी जानी है, जिसका भुगतान नहीं होने से त्योहार में असहज महसूस कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क