SRK Birthday: मैं कोई रोल मॉडल नहीं, 30 साल सिगरेट पीने के बाद आपसे कहूं… – भारत संपर्क

0
SRK Birthday: मैं कोई रोल मॉडल नहीं, 30 साल सिगरेट पीने के बाद आपसे कहूं… – भारत संपर्क
SRK Birthday: मैं कोई रोल मॉडल नहीं, 30 साल सिगरेट पीने के बाद आपसे कहूं कि...शाहरुख खान ने सलाह देने को बताया घटिया

शाहरुख खानImage Credit source: पीटीआई

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने बीते रोज़ अपने जन्मदिन के मौके पर अपने सबसे जबरा फैन्स के साथ बातचीत की. इस फैन इवेंट में शाहरुख ने बर्थडे केक काटा और फैन्स के बीच काफी देर रहे. इस दौरान उन्होंने सिगरेट पीने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा जब जैसा दिल में आए वैसा करो, मैं कोई रोल मॉडल नहीं हूं. किंग खान ने कहा कि ये कितनी घटिया बात है कि आप अपनी जिंदगी में 30 साल सिगरेट पीने के बाद दूसरों को सिगरेट ना पीने की सलाह दें.

इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने फैन्स से बात कर रहे थे. इसी बीच एक फैन ने कहा, “हम लोगों ने आज से सिगरेट पीना बंद कर दिया खान साब.” इस पर इवेंट की होस्ट ने कहा, “क्या कहा? आपका भी सिगरेट पीना आज से बंद हो गया.” इस पर शाहरुख ने बीच में टोकते हुए कहा, “जब जब जैसा जैसा दिल में आए वैसा करो. मैं कोई ऐसा रोल मॉडल नहीं हूं. अपनी जिंदगी में जैसे जब अच्छा लगा वो करो. खुश रहो.”

ये भी पढ़ें

‘सिगरेट पीना अच्छी बात नहीं’

आगे शाहरुख कहते हैं, “ये कितनी घटिया चीज है कि 30 साल सिगरेट पीने के बाद मैं सलाह दूं कि सिगरेट मत पियो. हम हमेशा जानते हैं कि सिगरेट पीना अच्छा नहीं है. अगर हम इसे छोड़ देते हैं तो बहुत अच्छा है. नहीं छोड़ पाते तो बहुत बुरा है. पर जैसा कहा, जो चीज़ में जैसा लगे अपने-अपने टाइम पर वैसा वैसा करो.”

ग्लोबल स्टार शाहरुख खान

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ. शाहरुख को हीरो बनना था इसलिए उन्होंने मुंबई का रुख किया. पहले कुछ सीरियल में काम किया और फिर दीवाना फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. शाहरुख खान तीन दशकों से ज्यादा वक्त से हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं. पिछला साल शाहरुख के लिए जोरदार रहा और उनकी पठान, जवान और डंकी बॉक्स ऑफिस पर आई और छा गई. इस वक्त दुनियाभर में उनकी फैन फोलोइंग है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को बनाया खिलौना, शालीन भनोट से है प्यार! सलमान खान… – भारत संपर्क| मेलबर्न पहुंचे अजीत अगरकर, रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर हुआ ये बड़ा दावा – भारत संपर्क| Indore News: महिला भिखारी की ‘अमीरी’, झोले में मिले 40 पर्स; 45 हजार कैश…… – भारत संपर्क| गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में होगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| चीन ने बनाई ऐसी धाकड़ कार, स्पीड ब्रेकर पर भी नहीं गिरे बोनट पर रखे कांच के ग्लास,…