बागेश्वर बाबा ने सबके नाम के फोड़े सुतली बम, धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसे मनाई … – भारत संपर्क
दिवाली पर आतिशबाजी चलाते पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.
मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पर दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. धाम के पीठ आदेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रोशनी के पर्व दिवाली की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने जमकर आतिशबाजी की और 10 सुतली बम भी फोड़े. उन्होंने दिवाली से पहले कहा था कि जो लोग हमारे सनातन त्योहारों का विरोध करेंगे, उनके नाम के सुतली बम जरूर फोड़े जाएंगे. प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि जितनी चिंता देश में फैल रहे प्रदूषण के बारे में अन्य लोगों को है, उतनी चिंता हमें भी है. क्योंकि यह देश हमारा है.
दीपावली पर्व पर बागेश्वर धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया था. रंग-बिरंगी लाइटों की झालरों से पूरा धाम जगमगा रहा था. धाम के आंगन में दीप जलाए गए. इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ धाम पर उमड़ी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों के साथ मिलकर आतिशबाजी की. उन्होंने फुलझड़ी और सुतली बम भी चलाए.
कुछ लोग हमारे सनातन त्योहारों का विरोध करते हैं- धीरेंद्र
दिवाली के मौके पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोग हमारे सनातन त्योहारों का विरोध करते हैं. दिया जलाने से बेहतर गरीबों में तेल बांटने की बात पर उन्होंने कहा कि बकरीद में कुर्बानी के नाम पर जो हिंसा होती है, उसे भी रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावना को प्रभावित करना नहीं है, लेकिन हम अपने धर्म के पक्के हैं. जब कोई हमारे धर्म का विरोध करेगा तो हम पूरी ताकत से उसका जवाब देंगे.
गायों को कराया भोजन
दिवाली के दिन पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गायों को अपने हाथों से भोजन कराया. उन्होंने धाम पर पूजा अर्चना की. उसके बाद वह धाम पर आए भक्तों के बीच पहुंचे. उन्होंने सभी के साथ मिलकर दीप जलाए, फिर आतिशबाजी की. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह से दिवाली से समूचा जगत जगमगा रहा है, उसी तरह सबके जीवन में उजाला बना रहे, सबका जीवन जगमगाते रहे.