MP: शिवपुरी में दो पक्षों में ‘संग्राम’, खूब चले ईंट-पत्थर; 12जख्मी – भारत संपर्क
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में थाने से महज 500 फिट की दूरी पर शनिवार की रात जमकर पथराव हो गया. छोटी सी बात पर हुए इस विवाद ने बड़ा रुप धारण कर लिया और दो पक्षों के बीच करीब 30 मिनट तक यह पथराव जारी रहा. इस पथराव में दोनों पक्षों के साथ कई राह चलते लोग भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस पथराव में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया.
इस पूरे पथराव में एक पक्ष से ज्योति माहौर पति विजय (35) निवासी गुना, वीरेंद्र माहौर पुत्र परसादी (23), सोनू माहौर पुत्र परसादी (27), अन्नू माहौर पुत्र मोतीलाल (26), गोविंद माहौर पुत्र परसादी माहौर घायल हुए हैं. वहीं, दूसरे पक्ष से गणेश राठौर, विनय, रोहित,बल्लू, कपिल, राजा, विशाल घायल हुए हैं. स्थिति को काबू पाने के लिए स्थानीय पुलिस को आसपास के थाने की मदद लेनी पड़ी थी. पुलिस ने सभी घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
विवाद के बाद हुआ पथराव
जानकारी के मुताबिक, काली माता मंदिर रोड़ के नजदीक खाटू श्याम डेयरी के संचालक गणेश राठौर और उनके दोनों बेटे विनय और रोहित का विवाद डेयरी के पास रहने वाले सोनू माहौर और उसके भाई वीरेन्द्र माहौर से हो गया था. शनिवार की रात दोनों पक्षों का विवाद शुरू हो गया. पहले डेयरी में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. वहींं, बाद में दोनों पक्ष कुछ देर के लिए शांत हो गए थे, लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों ने अपने-अपने लोगों को मौके पर बुला लिया था.
ये भी पढ़ें
30 मिनट तक हुआ पथराव
इसके बाद दोनों पक्षों में आमने-सामने से जमकर पथराव शुरू गया. दोनों पक्ष के बीच करीब तीस मिनट तक पथराव होता रहा. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला और दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची. यहां भी दोनों पक्षों की भीड़ थाने पर इकट्ठा हो गई थी. इस झगड़े के अलग-अलग कारण सामने आये है. सोनू माहौर का कहना हैं कि गणेश राठौर ने दीपावली पर डेयरी पर मिठाई की दुकान लगाई थी.
टेंट फाड़ने का लगाया आरोप
इधर गणेश राठौर का आरोप है कि उसकी दुकान में लगा टेंट वीरेन्द्र माहौर ने फाड़ दिया था. इसी बात को लेकर गणेश और उसके दोनों बेटों ने वीरेंद्र माहौर और सोनू माहौर के सिर पर पलटा मार दिया था. वहीं सोनू माहौर की मां का कहना हैं कि उसके बेटे टेक्सी चलाते हैं. गणेश राठौर ने टैक्सी से पानी भरने की बात कही थी, लेकिन मेरे बेटे ने पानी भराने से मना कर दिया था. इसी बात से भड़के गणेश राठौर ने दोनों बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी थी.
वहीं डेयरी संचालक गणेश राठौर का कहना हैं कि सोनू माहौर और वीरेंद्र माहौर दोनों भाई शराब के लिए पैसों की मांग करते हैं. वहीं, शनिवार की रात भी सोनू माहौर शराब के लिए पैसों की मांग करने आया था, लेकिन जब मैंने पैसा देने से मना किया, तो उन्होंने लड़ाई शुरू कर दी थी.