BCCI लेगा बड़ा एक्शन, खत्म होगा इन खिलाड़ियों का टेस्ट करियर, घर पर खेली आख… – भारत संपर्क

0
BCCI लेगा बड़ा एक्शन, खत्म होगा इन खिलाड़ियों का टेस्ट करियर, घर पर खेली आख… – भारत संपर्क

खतरे में इन खिलाड़ियों का टेस्ट करियर. (फोटो- pti)
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) एक्शन के मूड में नजर आ रहा है. बीसीसीआई ने इस हार का आकलन करने का फैसला लिया है. बता दें इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. चिंता की बात ये भी रही कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में अब खबर सामने आई है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बीसीसीआई बड़ा एक्शन लेते हुए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बाहर करेगा. इसमें कई स्टार खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. माना जा रहा है कि इस खिलाड़ियों ने घर पर एक साथ अपना आखिरी मैच खेल लिया है.
खतरे में इन खिलाड़ियों का टेस्ट करियर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में करियर खत्म हो सकता है. बीसीसीआई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत से पहले अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना रहा है. इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन में से कम से कम दो के लिए आखिरी हो सकती है. इन चारों स्टार खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर आखिरी मोड़ पर ही है. विराट, रोहित और जडेजा टी20I फॉर्मेट से संन्यास भी ले चुके हैं.
बीसीसीआई जल्द कर सकता है मीटिंग
बीसीसीआई के दिग्गजों और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, मुख्य हेड गौतम गंभीर और कप्तान रोहित के बीच उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ टीम के आगे बढ़ने के बारे में अनौपचारिक चर्चा हो सकती है. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘इसका निश्चित रूप से आंकलन किया जाएगा और यह अनौपचारिक हो सकता है क्योंकि टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. यह एक बड़ी हार है लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज करीब है और टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है, इसलिए अभी कोई छेड़छाड़ नहीं होगी.
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत अगर इंग्लैंड में खेल जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता है, तो इस बात की काफी संभावना होगी कि इन चारों में से कुछ नाम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में नहीं होंगे. इन चारों ने घरेलू मैदान पर संभवतः एक साथ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है.’
युवा खिलाड़ियों की टीम में हो सकती है एंट्री
विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के खेल में काफी गिरावट आई है. ऐसे में बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों पर विचार कर सकता है, जिसमें साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद भारत में अश्विन के भविष्य पर चर्चा हो सकती है, वह न्यूजीलैंड सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे. दूसरी ओर वॉशिंगटन सुंदर इस सीरीज में एक बड़ा नाम उभरकर सामने आए हैं, जो टीम के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं. हालांकि बेहतर फिटनेस और विदेशी पिचों पर अच्छी बल्लेबाजी करने वाले जडेजा टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में बरकरार रह सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर : मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग…- भारत संपर्क| बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क| बदलते मौसम में इम्यूनिटी को कैसे अच्छा रखें, एक्सपर्ट से जानें| दिखी जैकलीन फर्नांडिस की दरियादिली, दुनिया के ‘सबसे बड़े यूट्यूबर’ के साथ मिलकर… – भारत संपर्क