तहसील कार्यालय के कर्मी पर गंभीर आरोप, अपराध दर्ज, कर्मी की…- भारत संपर्क

0

तहसील कार्यालय के कर्मी पर गंभीर आरोप, अपराध दर्ज, कर्मी की रिपोर्ट युवती पर भी एफआईआर

कोरबा। थाना पाली अन्तर्गत तहसील कार्यालय पाली में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ हाउसिंग बोर्ड कालोनी केराझरिया ब्लॉक एच-1 (06) थाना पाली के निवासी देवेन्द्र कुमार तम्बोली के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व युवती से छेड़छाड़ के मामले में गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी शेष है जिसके लिए पुलिस प्रयासरत है। गिरफ्तारी के अभाव में पीडि़त परिवार भयभीत बताया जा रहा है। पीडि़ता की 31 अक्टूबर को दी गई लिखित शिकायत पर दर्ज जुर्म के मुताबिक पाली तहसील में पदस्थ देवेन्द्र कुमार तंबोली के द्वारा 30 अक्टूबर रात्रि 10 बजे प्रार्थिया के घर में आकर उससे गाली-गलौज किया गया एवं कमर को गलत (नीयत) तरीके से छुआ गया तथा इसका विरोध करने पर मां एवं बहन को जान से मारने की एवं मकान खाली कराने की धमकी दी गई। उसके हरकत से (प्रार्थिया) भयभीत एवं सहमी हुई हैं। युवती की रिपोर्ट पर देवेन्द्र कुमार तम्बोली के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं 296, 333, 351(2), 74 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह देवेन्द्र कुमार तम्बोली की रिपोर्ट पर युवती के विरुद्ध धारा 296, 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। देवेन्द्र की रिपोर्ट है कि दिनांक 30 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे करीबन युवती व उसके परिवार के द्वारा बनाई हुई रंगोली को मिटा देने और मना करने पर गालियां दी एवं से मारने की धमकी दी गई। किसी से जान से मरवा देने, छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसा देने की बात कही गई। बहरहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Madarsa Education Explainer: तथानिया, फौकानिया और आलिया… मदरसों के बारे में…| MP: 70 रुपए का विवाद, चाचा ने की भतीजे की हत्या… मख्खियों की मदद से पुलिस… – भारत संपर्क| डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर : मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग…- भारत संपर्क| बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क