भाई दूज पर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, सजग कोरबा के तहत…- भारत संपर्क

0

भाई दूज पर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, सजग कोरबा के तहत त्योहार धूमधाम एवं शांतिपूर्ण मनाने की अपील

कोरबा। भाई दूज पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा की जनता को पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस अवसर पर बहनें अपने भाई की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए अपने भाई के घर जा उनके साथ मिलकर भाई दूज का त्यौहार मनाती हैं। इस अवसर पर कोरबा पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर प्वाइंट लगाने के साथ विभिन्न रास्तों पर सडक़ दुघर्टनाओं, महिला संबंधी अपराधों यथा छेडख़ानी, झपटमारी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए ही शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पहली बार महिला एवं पुलिस अधिकारियों की 12 पिंक पेट्रोलिंग संभावित रास्तों पर तैनात रहेगी। जिसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया गया। पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाएं। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन कर वाहन चलाएं। बच्चों पर हर समय निगरानी रखें। नशीले पदार्थ का सेवन करके वहां न चलाएं। दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चले, यातायात ट्रैफिक सिग्नल को न जंप करें। भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाते समय अपने सामानों का ध्यान रखें।स्कूटी एवं मोटरसाइकिल के डिक्की में महत्वपूर्ण एवं कीमती सामान को न रखें। पुलिस ने अपील की है कि घटना-दुर्घटना की स्थिति में 112 या 9479193399 नंबर पर कॉल कर सहयोग ले सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Madarsa Education Explainer: तथानिया, फौकानिया और आलिया… मदरसों के बारे में…| MP: 70 रुपए का विवाद, चाचा ने की भतीजे की हत्या… मख्खियों की मदद से पुलिस… – भारत संपर्क| डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर : मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग…- भारत संपर्क| बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क