लैंको के शेष भू विस्थापितों को दी जाए नौकरी-फूलसिंह राठिया,…- भारत संपर्क

0

लैंको के शेष भू विस्थापितों को दी जाए नौकरी-फूलसिंह राठिया, रामपुर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा। लैंको अमरकंटक पावर प्लांट के कई भूविस्थपितों को अब भी रोजगार नहीं मिला है। भूमि अधिग्रहण के समय नाबालिग भू स्वामी अब बालिग हो चुके हैं। जिन्हें नियमत: नौकरी मिलना चाहिए। जिसे लेकर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने शेष भू विस्थापितों को नौकरी मुहैया कराने कलेक्टर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने 1.10.2007 एवं 12.03.2008 पूनर्वास नीति के तहत 330 भू-विस्थापितों के स्थाई नौकरी के अनुबंध के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया है। विधायक फूलसिंह राठिया ने पत्र में कहा है कि उरगा के ग्राम पताढ़ी स्थित लैंको अमरकंटक पावर प्लांट 300म2 के लिए वर्ष 2004-2005 में जमीन अधिग्रहण किया गया था। जमीन के बदले 330 भू-विस्थापितों को सन् 2007 में त्रिपक्षीय वार्ता कर बैठक में सर्व सहमति से सभी को स्थाई नौकरी देने का अनुबंध किया गया था। अनुबंध के समय कुछ भू-स्थापित नाबालिग़ थे, जो वर्तमान में बालिग हो चुके हैं और नौकरी के लिए पात्रता रखतें हैं। लैंको अमरकंटक पॉवर लिमिटेड पताढ़ी को अदानी पॉवर लिमिटेड के द्वारा अधिग्रहण किया गया है। बचे भू-विस्थापितों की नौकरी की जवाबदारी अदानी पॉवर लिमिटेड कोरबा की बनती है। अत: 330 में से बचे हुए पात्रता रखने वाले भू-विस्थापितों को स्थाई नौकरी मुहैया कराई जाए। इन भू विस्थापितों में क्रमश: सत्य विजय दिव्या, आशिष सोनवानी, मुकेश सोनवानी, उमेश सोनवानी, शैलेश सोनवानी, संजय श्रीवास, गोविन्द श्रीवास शामिल हैं, जिन्हें अविलम्ब स्थाई नौकरी उपलब्ध कराने की मांग विधायक फूलसिंह राठिया ने रखी है। श्री राठिया ने कलेक्टर कोरबा के सभा कक्ष में दिनांक 1.10.2007 को आयोजित बैठक की कार्यवाही विवरण, सहित लैंको अमरकंटक पॉवर लिमिटेड परियोजना से संबंधित जिला स्तरीय पूनर्वास समिति की बैठक दिनांक 12.03.2008 की कार्यवाही विवरण भी पत्र के साथ प्रेषित की है। ज्ञात रहे कि विधायक फूलसिंह राठिया लैंको के भू विस्थापितों की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं। उनके प्रयास से प्रभावितों और श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही कई को नौकरी भी प्रदान की जा चुकी है। अब विधायक की पहल के बाद शेष भू विस्थापितों को भी शीघ्र नौकरी मिलने की उम्मीद है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब क्रिकेटर्स की ट्रोलिंग पर लगेगी लगाम, ICC के इस कदम से गाली-गलौज करने वा… – भारत संपर्क| UP Madarsa Education Explainer: तथानिया, फौकानिया और आलिया… मदरसों के बारे में…| WhatsApp पर आप भी पकड़ सकेंगे फर्जी फोटो, इस फीचर से आसान होगा काम! – भारत संपर्क| MP: 70 रुपए का विवाद, चाचा ने की भतीजे की हत्या… मख्खियों की मदद से पुलिस… – भारत संपर्क| तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही हुई…- भारत संपर्क