बिलासपुर केंद्रीय जेल में एक और कैदी की हुई मौत, सप्ताह भर…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर केंद्रीय जेल में एक और कैदी की हुई मौत, सप्ताह भर…- भारत संपर्क




बिलासपुर केंद्रीय जेल में एक और कैदी की हुई मौत, सप्ताह भर के भीतर यह दूसरी घटना –





































सेंट्रल जेल बिलासपुर में कैद एक और कैदी की मृत्यु हो गई है। हफ्ते भर में कैदी की मौत की यह दूसरी घटना है। हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं।
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र निवासी 61 साल के धर्मेंद्र सिंह कुर्रे और उसके बेटे दीनदयाल को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। दीनदयाल कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। उसे इलाज के लिए रायपुर भेजा गया था। परिजनों के अनुसार जेल में रहने के दौरान उसे लीवर की समस्या हो गई थी तो वहीं पिता धर्मेंद्र सिंह की शनिवार की रात को सिम्स में मौत हो गई। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा। पिछले दिनों हत्या के आरोप में इसी जेल में बंद जूना बिलासपुर निवासी एक और कैदी की सिम्स में मौत हो गई थी। उसके पीछे हार्ट अटैक को कारण बताया गया था, जबकि परिजन जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।



error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदिवासी समुदाय प्रार्थना घर के नाम पर कर दिया गया चर्च का…- भारत संपर्क| अब क्रिकेटर्स की ट्रोलिंग पर लगेगी लगाम, ICC के इस कदम से गाली-गलौज करने वा… – भारत संपर्क| UP Madarsa Education Explainer: तथानिया, फौकानिया और आलिया… मदरसों के बारे में…| WhatsApp पर आप भी पकड़ सकेंगे फर्जी फोटो, इस फीचर से आसान होगा काम! – भारत संपर्क| MP: 70 रुपए का विवाद, चाचा ने की भतीजे की हत्या… मख्खियों की मदद से पुलिस… – भारत संपर्क