HTET 2024 Registration: हरियाणा टीईटी 2024 के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई,…
अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 नवंबर है.
हरियाणा पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आ, 4 नवंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर परीक्षा फाॅर्म भर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 14 नवंबर 2024 है. आवेदन की प्रक्रिया आज दोपहर 1 बजे से शुरू हुई है.
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट 15 नंवबर से 17 नवंबर तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला कक्षा 1 से 5वीं तक शिक्षक के लिए और दूसरा कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षक के लिए.
HTET 2024 Eligibility Criteria: आवेदन की योग्यता
प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. साथ ही इलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए. वहीं टीजीटी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदक के पास 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और डीएलएल होना चाहिए. वहीं पीजीटी पात्रता परीक्षा के लिए 50 फीसदी नंबरों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री होनी चाहिए.
HTET 2024 Registration How to Apply: इन स्टेप्स में करें अप्लाई
- हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए HTET 2024 Registration रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब यहां डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
HTET 2024 Exam Date: कब होगी परीक्षा?
परीक्षा का आयोजन लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 में किया जाएगा. लेवल-3 (पीजीटी – पोस्ट कॉमर्स टीचर) के लिए परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा. वहीं लेवल-2 (पीआरटी-प्राथमिक शिक्षक) का एग्जाम 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे होगा. लेवल-1 (पीआरटी-प्राथमिक शिक्षक) की परीक्षा 8 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी.