MP: 60 का मुर्गा 340 की दारू… कम पैसे मिलाने पर झगड़ा, भतीजे ने चाचा की ल… – भारत संपर्क

0
MP: 60 का मुर्गा 340 की दारू… कम पैसे मिलाने पर झगड़ा, भतीजे ने चाचा की ल… – भारत संपर्क

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां पुलिस थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक भतीजे ने पैसों के मामूली विवाद में अपने ही चाचा की हत्या कर दी. यह घटना दारू-मुर्गा पार्टी के दौरान हुई. जिसमें चाचा-भतीजे के बीच केवल 70 रुपए को लेकर झगड़ा हुआ था. भतीजे ने मुर्गा पकाने के लिए लाई गई लकड़ी से ही चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपी भतीजे को जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 26 वर्षीय मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर के रूप में हुई है और हत्या का आरोपी उसका 19 वर्षीय भतीजा धरम उर्फ अबी ठाकुर है. दोनों ने साथ में पार्टी के लिए 340 रुपए की शराब और 60 रुपए का मुर्गा खरीदा और गांव के पास खेत में जाकर पार्टी करने लगे. पार्टी करने के दौरान चाचा ने भतीजे से कम पैसे मिलाने की बात कही और मुर्गा पकाने के लिए लाई लकड़ी भतीजे की पीठ में मार दी जिससे भतीजा वहीं गिर गया. इसके बाद भतीजे को गुस्सा आया और लकड़ी से पीट-पीट कर चाचा की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान भतीजे ने उस लकड़ी से अपने चाचा पर हमला किया जिसे मुर्गा पकाने के लिए लाया गया था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच के दौरान पुलिस को भतीजे के कपड़ों पर खून के धब्बे मिले. इन खून के धब्बों को देखकर पुलिस को भतीजे पर शक हुआ. जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने धरम उर्फ अबी ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.
सिर्फ 70 रुपए के लिए चाचा की कर दी हत्या
इस मामले में पुलिस ने भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी सोनाली दुबे ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने शराब और मुर्गा खरीदने में 70 रुपये कम दिए थे, जिस कारण दोनों में झगड़ा हुआ. इसी विवाद ने इतनी गंभीर स्थिति ले ली कि भतीजे ने अपने ही चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है कि केवल 70 रुपए के लिए कोई इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2024 : सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| शिवपुरी: 3 दिन तक करता रहा खून की उल्टियां, डॉक्टर्स ने नहीं कराया टेस्ट…… – भारत संपर्क| सुप्रीम कोर्ट आज तय करेगा UP के मदरसा कानून का भविष्य, जानिए अब तक की सुनवा… – भारत संपर्क| दिल्ली में जहरीली हवा से मची हाय-तौबा, AQI लेवल सबसे खराब श्रेणी में, कब…| Virat Kohli Birthday: 36 के हुए विराट…इन 36 कारनामों को करने में हैं नंबर… – भारत संपर्क