प्रदेश में बढ़ते अपराध का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने  किया…- भारत संपर्क

0
प्रदेश में बढ़ते अपराध का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने  किया…- भारत संपर्क

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नेहरू चौक में एक दिवसीय धरना किया गया।
धरना को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि ” रोम जल रहा है और नीरो बंसी बजा रहा है ” की स्थिति छत्तीसगढ़ में बनती जा रही है ,अपराधी बेखौफ हो गए है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन की राग अलाप रहे है, 10 माह में गम्भीर से गम्भीर प्रकृति के अपराध होने लगे है , बलरामपुर की घटना के बाद कल दामा खेड़ा की घटना से लगने लगा है अब तो साधु-संत भी छत्तीसगढ़ में सुरक्षित नही है,धर्मगुरु वंशाचार्य उदित मुनि नाम साहेब पर नकाबपोशों द्वारा प्राणघातक हमला करना अत्यंत निंदनीय है। आज छत्तीसगढ़ में कोई सुरक्षित नही है। कब ,कहाँ ,किसके साथ कौन सी घटना हो जाएगी कहा नही जा सकता ,लोग असुरक्षित और भयभीत है।

ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बलौदा बाजार ,लोहारिडीह कवर्धा, सूरजपुर,बलरामपुर की घटनाएं साय सरकार की प्रशासनिक अक्षमता का दुष्परिणाम है, मर्डर,रेप, लूटपाट जैसी गम्भीर घटनाये आम हो चुकी है, अब तो अपराधी समूह में अपराध करने लग गए है , लोहारिडीह और बलरामपुर में पुलिस अभिरक्षा में मौत होना छत्तीसगढ़ में एक नये अध्याय की शुरुआत हो रही है।

पूर्व विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि बलरामपुर की घटना पुलिस की कार्यशैली को दर्शाता है, एक युवक की पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु हो जाती है और पुलिस पिता को बिना बताए बॉडी को हॉस्पिटल ले जाती है, यदि पुलिस निष्पक्ष होती तो पारदर्शिता दिखाती ।पूरी घटना की जांच कराई जाए और दोषियों पर बड़ी कार्यवाही हो।
पूर्व प्रदेश सचिव अर्जुन तिवारी ने कहा कि बलौदा बाजार अग्निकांड से अपराध छत्तीसगढ़ में फैलता जा रहा है ,साय सरकार जनता के बीच कानून व्यवस्था स्थापित करने में असफल है क्योंकि सरकार की पुलिस पर नियंत्रण ढीला पड़ता जा रहा है।

सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले विधायक अमर अग्रवाल जी 15 दिनों में अपराध मुक्त करने की बात कर रहे थे ,पर इन 10 माह में बिलासपुर अपराध के उच्च शिखर पर विराजमान है ,लगातार बिलासपुर शहर में हत्या,अपहरण,रेप, चाकूबाजी, लूट ,की घटनाएं हो रही है,विधायक अमर अग्रवाल जी का अपराध पर न कोई बयान आ रहा है और नही रोकथाम के लिए कोई कारगर प्रयास दिख रहा है।
,इसके बाद भी मुख्यमंत्री जी द्वारा बिलासपुर जिले को सबसे कम अपराध वाला जिला घोषित करना छत्तीसगढ़ में अपराध की स्थिति को जाना जा सकता है।

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह,अर्जुन तिवारी,सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश पदाधिकारी देवेंद्र सिंह, स्वप्निल शुक्ला, तैय्य्यब हुसैन,अशोक राजवाल, प्रमोद नायक,राजेन्द्र साहू,राजेश पांडेय,शिवा मिश्रा , चित्रकान्त श्रीवास,राकेश शर्मा, समीर अहमद,ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, गीतांजलि कौशिक, लक्ष्मी नाथ साहू,मोती ठारवानी,बिहारी देवांगन,झगरराम सूर्यवंशी,सीमा घृटेश,जोतेंद्र पांडेय, जगदीश कौशिक,गौरव एरी,सुभाष ठाकुर,राजेश जायसवाल, रामशंकर बघेल,सीताराम जायसवाल,जय वलेचा,दीपक रायचेलवार,तजम्मुल हक,जुगल किशोर गोयल,रिंकू छाबड़ा,शुभ लक्ष्मी, अन्नपूर्णा ध्रुव,शेख असलम, मनीष गैडवल,अशोक सूर्यवंशी,राजेश ताम्रकार,रमेश गुप्ता,काशी रात्रे,वीरेंद्र सारथी, अनिल पांडेय,रामप्रसाद साहू,शमशेर खान,सुरेश टण्डन,शिव शंकर कश्यप,आशीष कापसे,बबलू मगर, श्याम पटेल,शिरीष कश्यप,महेतराम सिंगौरल,बाबा खान,श्याम कश्यप,पुष्पेंद्र मिश्रा,करम गोरख,कमल गुप्ता,बाल चन्द साहू,पुनाराम कश्यप,अनिल यादव,रफीक खान,मोहम्मद हफ़ीज़,,राज कुमार यादव,पंचू नेताम ,काजू महाराज,हेरि डेनिएल,मनीष सेंगर,राज कुमार यादव,सुरेंद्र तिवारी,मनीष साहू,कमलेश सोनी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 सिर, 4 पैर और 1 पेट… मध्य प्रदेश में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने के लिए अस… – भारत संपर्क| विराट नहीं इस भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंचीं शुभमन गिल की बहन, ऐसे कि… – भारत संपर्क| बाघ के मुंह में पाकिस्तानी ने डाल दिया हाथ, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो; देखें…| *Breaking jashpur:- कियोस्क बैंक लूटने का प्रयास असफल, गोलीबारी में एक…- भारत संपर्क| Geyser Mistakes: आफत में पड़ जाएगी जान, आज ही सुधारें ये आदत नहीं तो फट जाएगा… – भारत संपर्क