Virat Kohli Birthday: वॉशरूम किसे देखकर विराट कोहली की बोलती बंद हो गई? – भारत संपर्क

0
Virat Kohli Birthday: वॉशरूम किसे देखकर विराट कोहली की बोलती बंद हो गई? – भारत संपर्क

विराट कोहली अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं.Image Credit source: PTI
पिछले करीब डेढ़ दशक में अगर किसी एक भारतीय खिलाड़ी ने पूरी दुनिया में सबसे तेजी से अपनी पहचान बनाई है तो वो हैं विराट कोहली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज की एक झलक के लिए करोड़ों फैंस बेकरार रहते हैं. उनसे मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए सिर्फ आम फैंस ही नहीं, बल्कि कई सेलिब्रिटी भी उत्साहित रहते है. सोशल मीडिया पर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट होने के बावजूद विराट भी कुछ लोगों को देखकर हैरान रह जाते हैं. 5 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे विराट कोहली का ऐसा ही एक किस्सा आपको बताते हैं.
किसे देकर चौंक गए विराट?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 36 साल के हो गए हैं. इन दिनों उनका बल्ला ज्यादा कुछ रंग नहीं दिखा रहा लेकिन अपने लंबे करियर में उन्होंने जितने रन बनाए, शतक लगाए और मैच जिताए हैं, उसके दम पर ही वो आज भी भारत के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में और अलग-अलग खेलों से जुड़े हुए खिलाड़ी और फैंस भी उन्हें जानते हैं और पसंद करते हैं. लेकिन खुद विराट कोहली के साथ भी ऐसा हुआ, जब कुछ बड़े खिलाड़ियों को देखकर वो एक आम फैन की तरह बस देखते रह गए.
एक इंटरव्यू में विराट ने ये मजेदार खुलासा किया था. विराट ने बताया कि वो लंदन के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे और वहां उन्होंने एक कोने में महान जर्मन टेनिस प्लेयर बोरिस बेकर को देखा. विराट ने बताया कि वो उन्हें देखकर हैरान रह गए और उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. हालांकि इसके बावजूद विराट उनसे मिलने नहीं गए और न ही उनसे बात की. विराट ने बताया कि वो उन्हें खाना खाते हुए डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे, इसलिए सिर्फ उन्हें दूर से देखकर ही खुश हो गए.
वॉशरूम में हुई मजेदार मुलाकात
सिर्फ बोरिस बेकर ही नहीं, बल्कि एक और दिग्गज खिलाड़ी को उन्होंने एक रेस्टोरेंट में देखा था. बस फर्क ये था कि इस बार ये मुलाकात रेस्टोरेंट के वॉशरूम में हुई थी. विराट ने बताया कि वो खाने के लिए रेस्टोरेंट में गए थे और जब वॉशरूम में हाथ धोने लगे, तभी उन्हें बगल में इटली के महान फुटबॉलर आंद्रे पिर्लो दिखे, जो खुद हाथ धो रहे थे. यहां भी विराट चौंक गए और उनसे कुछ बात नहीं कर सके. कोहली ने पिर्लो से कोई बात नहीं की और न ही उनके साथ फोटो खिंचाई क्योंकि वो उन्हें परेशान नहीं करना चाहते थे. विराट ने बताया कि उन्होंने पिर्लो से सिर्फ इतना कहा कि उन्हें देखकर अच्छा लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सनी देओल से दिलजीत दोसांझ तक… सितारों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद,… – भारत संपर्क| सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘उनमें जो अलग था…’ डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर हरभजन ने किया दुख जाहिर, सहव… – भारत संपर्क| पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में हुआ…- भारत संपर्क| MP: सीधी में मजदूरों पर गिरा बिजली टावर, 3 की मौत; 6 की हालत गंभीर – भारत संपर्क