साइलेंट मोड पर भी बजेगा फोन, नहीं छूटेगी मम्मी-पापा की कोई कॉल – भारत संपर्क

0
साइलेंट मोड पर भी बजेगा फोन, नहीं छूटेगी मम्मी-पापा की कोई कॉल – भारत संपर्क
साइलेंट मोड पर भी बजेगा फोन, नहीं छूटेगी मम्मी-पापा की कोई कॉल

Mobile Will Ring On Silent Mode

अक्सर लोग सोते टाइम फोन को साइलेंट मोड पर कर देते हैं, ताकी बार-बार आने वाले फोन कॉल से नींद खराब ना हो. वैसे चैन से सोने के लिए यही तरीका ठीक भी होता है. लेकिन कई बार इस चक्कर में जरूरी फोन कॉल्स छूट जाती हैं. कई बार सामने वाला किसी मुसीबत में हो सकता है या आपसे बहुत जरूरी काम होता है. ऐसे में जब आपकी आंख खुलती है तो पछचावे के अलावा कुछ नहीं बचता है. इस दिक्कत से बचने के लिए आप फोन में एक ऐसी सेटिंग कर सकते हैं जिसमें आप जो नंबर सलेक्ट करेंगे उन नंबर से कॉल आने पर साइलेंट फोन भी बजने लगेगा. इससे आपके खास लोगों की कॉल कभी मिस नहीं होगी. इसमें आप केवल वो नंबर सलेक्ट कर सकते हैं जिनकी कॉल आप कभी मिस नहीं करना चाहते.

खास लोगों की कॉल नहीं होगी मिस

खास लोगों की कॉल मिस ना हो इसके लिए आप अपने सलेक्टेड नंबर्स पर इमरजेंसी बायपास लगा सकते हैं. इमरजेंसी बायपास फीचर आपको एपल के आईफोन में आसानी से मिल जाएगा. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको थर्ड पार्टी एप्लीकशन इंस्टॉल करनी पड़ेगी, इसके बाद आप सेटिंग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

आसान प्रोसेस को करें फॉलो

इमरजेंसी बायपास की सेटिंग के लिए आपको अपने फोन में सेव्ड कॉन्टेक्ट पर जाना है. यहां पर आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाना है, अब एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें यहां रिंग टोन का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें. अब इमरजेंसी बायपास के ऑप्शन पर जाएं और उसे टर्न ऑन करें. टर्न ऑन करने के बाद डन के ऑप्शन पर क्लिक करें. ये सेटिंग करने के बाद आपका फोन साइलेंट मोड पर इन सलेक्टेड नंबर की कॉल आने पर जोर से बजेगा.

ध्यान दें ये फीचर आपको केवल आईफोन में पहले से मिल रहा है, अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो आपको ऑनलाइन किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट नहीं इस भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंचीं शुभमन गिल की बहन, ऐसे कि… – भारत संपर्क| बाघ के मुंह में पाकिस्तानी ने डाल दिया हाथ, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो; देखें…| *Breaking jashpur:- कियोस्क बैंक लूटने का प्रयास असफल, गोलीबारी में एक…- भारत संपर्क| Geyser Mistakes: आफत में पड़ जाएगी जान, आज ही सुधारें ये आदत नहीं तो फट जाएगा… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2024 : सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां – भारत संपर्क न्यूज़ …