29 साल बाद Bhool Bhulaiya 3 से खत्म होगा माधुरी दीक्षित का इंतजार, मिलेगी करियर… – भारत संपर्क

0
29 साल बाद Bhool Bhulaiya 3 से खत्म होगा माधुरी दीक्षित का इंतजार, मिलेगी करियर… – भारत संपर्क
29 साल बाद Bhool Bhulaiya 3 से खत्म होगा माधुरी दीक्षित का इंतजार, मिलेगी करियर की 5वीं ब्लॉकबस्टर?

माधुरी दीक्षित को क्या मिलेगी एक और ब्लॉकबस्टर?

Bhool Bhulaiya 3 Box Office Collection: माधुरी दीक्षित का ओहदा फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहद सम्मानित एक्ट्रेस के तौर पर है. उनका नाम देश की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों की फहरिश्त में शुमार किया जाता है. माधुरी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. कई सारी सुपरहिट्स उनकी झोली में हैं. जब तक भी वे फिल्म इंडस्ट्री में रहीं मेकर्स की पहली पसंद रहीं और आज भी अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से भी जुड़ी हुई हैं और अभिनय की दुनिया में हाथ आजमाती रहती हैं. एक्ट्रेस ने फिर से ऐसा किया है. 2024 में उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हो गई है. सिनेमाघरों में इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. और इस बात से उम्मीद भी जगी है. उम्मी द 29 साल बाद इतिहास दोहराने की.

माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया. कुछ सुपरहिट भी रहीं. इसके अलावा कुछ फिल्में ऐसी थीं जो ब्लॉकबस्टर रहीं. इन्हीं फिल्मों में से एक थी राजा. इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म में माधुरी के अपोजिट संजय कपूर नजर आए थे. राजा फिल्म की एक खास बात और थी कि इस फिल्म के बाद से माधुरी दीक्षित की कई फिल्में तो आईं, चली भी, लेकिन ब्लॉकबस्टर नहीं हो सकी. ऐसे में माधुरी के करियर की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म राजा थी जो 1995 में आई थी. अब 29 साल बाद माधुरी की फिल्म भूल भुलैया 3 आई है. इस फिल्म में उनका अहम रोल है. ये मूवी अच्छी कमाई भी कर रही है. ऐसे में अगर भूल भुलैया 3 इस कमाई को कॉन्टिन्यू रख पाती है तो माधुरी को उनके करियर की एक और ब्लॉकबस्टर मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- अब आएगा मजा 4 दिन में ही रोचक हुआ मुकाबला, Ajay Devgan की Singham Again ने कितने रुपये कमाए?

List of Madhuri Dixit Block Buster Movies: माधुरी दीक्षित के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्में

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में जो पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म जो दी थी वो तेजाब थी. ये फिल्म 1988 में आई थी. इसके बाद उन्होंने 4 सुपरहिट और दो हिट फिल्में दीं. फिर माधुरी ने बेटा फिल्म में काम किया. ये फिल्म 1992 में आई थी और ब्लॉकबस्टर रही थी. फिर माधुरी के करियर की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी हम आपके हैं कौन. ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म के बाद राजा फिल्म आई जो माधुरी के करियर की चौथी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब सबकुछ भूल भुलैया 3 के आने वाले कलेक्शन पर डिपेंड करता है.

Madhuri Dixit Actress (1)

Madhuri Dixit Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: माधुरी दीक्षित को मिलेगी करियर की पांचवी ब्लॉकबस्टर?

फिल्म की बात करें तो कार्तिक आर्यन की ये फिल्म चार दिनों में 123.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म का बजट 150 करोड़ का बताया जा रहा है. ऐसा अनुमान है कि फिल्म पहले हफ्ते में अपना बजट निकाल लेगी और दूसरे वीकेंड तक 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. लेकिन फिल्म को अगर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल करना है तो उसके लिए उसे करीब 400 करोड़ का कलेक्शन करना होगा. लेकिन ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा है. अगर ये नामुमकिन नहीं है तो इतना आसान भी नहीं होगा. फिल्म को अजय देवगन की सिंघम अगेन से टक्कर मिल रही है. ऐसे में फिल्म के दूसरे वीकेंड के साथ ही दूसरे हफ्ते का कलेक्शन भी बहुत मायने रखेगा. इसके बाद फिल्म क्या 2 हफ्ते के बाद भी ठीक-ठाक कमाई कर ले जाती है, ये देखना भी अहम होगा. इसके बाद ही पता चलेगा कि भूल भुलैया 3 फिल्म, माधुरी दीक्षित के करियर की 5वीं ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होती है कि नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट-रोहित बाहर, बुमराह को बनाया कप्तान, ये है सबसे हैरान करने वाली टीम – भारत संपर्क| जयरामनगर गतौरा मंडल में भी सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित…- भारत संपर्क| कौन थे ‘गोबर’ अखबार निकालने वाले ‘मामाजी’, जिनकी पुण्यतिथि पर MP के झाबुआ म… – भारत संपर्क| Reliance Jio है देश की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी, फिर भी Airtel से यहां रह गई फिसड्डी – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन ने किया तेजी से…- भारत संपर्क