जिले में भिक्षावृत्ति रोकने के लिए भिक्षावृत्ति पुनर्वास…- भारत संपर्क

0
जिले में भिक्षावृत्ति रोकने के लिए भिक्षावृत्ति पुनर्वास…- भारत संपर्क

 भिक्षावृत्ती के रोकथाम एवं पूर्नवास के लिये जिले में कलेक्टर द्वारा समिति गठित की गयी है। उक्त आदेशानुसार शहर के सभी चौक चौराहों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं धार्मिक स्थलों पर नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा सर्वे का कार्य किया गया था। उक्त सर्वे में लगभग 174 भिक्षावृत्ती करने वाले लोगों को चिन्हांकित किया गया था। चिन्हांकित सदस्यों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु दिनांक आयुक्त महोदय के आदेशानुसार दृष्टि सभा कक्ष में भिक्षावृत्ती पुर्नवास के संबंध में शिविर आयोजित किया गया जिसमें समाज कल्याण विभाग] महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम कल्याण विभाग] शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। इसमें से 30 भिक्षुक उपस्थित हुये] जिसमें से कुछ चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, राजनांदगांव, अम्बिकापुर ये यहां भिक्षावृत्ती करने हेतु आने के संबंध में जानकारी हुई। कुछ भिक्षुकों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन कार्ड बने नहीं थे, शिविर में इनकी समस्या का निराकरण किया गया। जो भिक्षुक सड़क पर निवास करते है उन्हें निगम द्वारा संचालित व्यापार विहार स्थित रैन बसेरा में रहने कि व्यवस्था की गई।

 शिविर में उपस्थित श्री ओमप्रकाश का निराश्रित पेंशन कार्ड गुम हो जाने से इन्हे 2 साल से जमा राशि नहीं मिल रही थी जिसका आज शिविर में कार्ड बनाकर दिया गया, जिससे आज ही उसके खाते में जमा राशि प्राप्त हुई।

 श्रीमती गंगोत्री का महतारी वंदन योजना अंतर्गत पैसा प्राप्त नहीं हो रहा था जिसका शिविर में उपस्थित हितग्राही को डीबीटी लिंक खात में विगत 8 माह की राशि कुल 8000@& रूपये अंतरित हुआ है जिसकी जानकारी हितग्राही को नहीं थी। शिविर में इन्हें खाते की जानकारी दी गई एवं इनके द्वारा जमा राशि आहरित की गई जिससे वे बेहद खुश हुए।

 श्रम विभाग के श्रम कल्याण निरीक्षक द्वारा ऑनलाईन तत्काल शिविर स्थल में ही नवीनीकरण कार्ड हितग्राही गंगोत्री बाई धुरी पति शत्रुहन धुरी की ग्राम मोढ़े विकासखंड तखतपुर जिला बिलासपुर श्रम कार्ड प्रदान किया गया।

  सभी उपस्थित भिक्षुकों को सभी शासकीय विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। कुछ भिक्षुकों के आधारकार्ड ही अभी तक नहीं बने थे जिनका आयुक्त महोदय के आदेशानुसार तत्काल आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही कर CSC सेंटर द्वारा की जा रही है] उसके उपरांत उनका No Prill खाता खोलने की कार्यवाही की गयी एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जावेगा। निरंतर इनके विस्थापन एवं समस्याओं के निवारण के लिए नगर निगम बिलासपुर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 सिर, 4 पैर और 1 पेट… मध्य प्रदेश में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने के लिए अस… – भारत संपर्क| विराट नहीं इस भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंचीं शुभमन गिल की बहन, ऐसे कि… – भारत संपर्क| बाघ के मुंह में पाकिस्तानी ने डाल दिया हाथ, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो; देखें…| *Breaking jashpur:- कियोस्क बैंक लूटने का प्रयास असफल, गोलीबारी में एक…- भारत संपर्क| Geyser Mistakes: आफत में पड़ जाएगी जान, आज ही सुधारें ये आदत नहीं तो फट जाएगा… – भारत संपर्क