बाघ के मुंह में पाकिस्तानी ने डाल दिया हाथ, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो; देखें…

0
बाघ के मुंह में पाकिस्तानी ने डाल दिया हाथ, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो; देखें…
बाघ के मुंह में पाकिस्तानी ने डाल दिया हाथ, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो; देखें Video

बाघ के मुंह में हाथ डालते हुए पाकिस्तानी क्रिएटर नौमान हसनImage Credit source: Instagram/@nouman.hassan1

पाकिस्तानी शख्स के एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया हुआ है. इसमें शख्स जंजीर से बंधे एक बाघ के मुंह में अपना हाथ डालते हुए दिखाई दे रहा है. शख्स की पहचान नौमान हसन के रूप में हुई है, जो एक कंटेंट क्रिएटर है. हसन का दावा है कि यह बाघ उनका साथी है और वे इस वीडियो के जरिए दोनों के बीच की बॉन्डिंग को दिखना चाहते हैं. हालांकि, वीडियो देखकर सोशल मीडिया की पब्लिक भड़क गई है और हसन की हरकत को बेवकूफाना करार दिया है.

हसन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @nouman.hassan1 से इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, इसका नाम रॉकी है और यह बहुत फ्रेंडली है. दरअसल, हसन इस क्लिप के जरिए यह दिखाना चाहते थे कि रॉकी टाइगर के साथ उनकी कैसी बॉन्डिंग है, लेकिन यूजर्स को उनका यह स्टंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. कई सोशल मीडिया यूजर्स को यह मूर्खता से ज्यादा नहीं लगा. वहीं कई यूजर्स का कहना है कि वीडियो पर चंद लाइक्स, व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं.ट

यहां देखें वीडियो, बाघ के मुंह में डाल दिया हाथ

हसन को इंस्टाग्राम पर 26 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वह पहले भी कई बार बाघ, अजगर, चिंपांजी जैसे खतरनाक जानवरों के साथ इस तरह के वीडियो पोस्ट कर चुके हैं. उनके इन वीडियो को लेकर लोग चिंतित हैं कि फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए वह जानबूझकर ऐसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना काम कर रहे हैं, जिससे अन्य लोग भी ऐसे खतरों को सामान्य समझ सकते हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स इसे पागलपन की हद बता रहे हैं और हसन की कृत्य की निंदा कर रहे हैं. वहीं, कई लोग जानवरों पर हो रहे इस तरह के अत्याचार को गलत मानते हुए विरोध जता रहे हैं. वहीं, कुछ को हसन की सुरक्षा की चिंता भी है. एक यूजर ने लिखा, पता है न…शिकार को निपटाने से पहले बाघ को उसके साथ खेलना बहुत पसंद है. अपने रॉकी से बचकर रहना. दूसरे यूजर का कहना है, व्यूज पाने के लिए ये कैसा पागलपन है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, बेवकूफी की हद है ये तो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क| बदलते मौसम में इम्यूनिटी को कैसे अच्छा रखें, एक्सपर्ट से जानें| दिखी जैकलीन फर्नांडिस की दरियादिली, दुनिया के ‘सबसे बड़े यूट्यूबर’ के साथ मिलकर… – भारत संपर्क| 2 सिर, 4 पैर और 1 पेट… मध्य प्रदेश में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने के लिए अस… – भारत संपर्क| विराट नहीं इस भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंचीं शुभमन गिल की बहन, ऐसे कि… – भारत संपर्क