विराट नहीं इस भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंचीं शुभमन गिल की बहन, ऐसे कि… – भारत संपर्क

0
विराट नहीं इस भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंचीं शुभमन गिल की बहन, ऐसे कि… – भारत संपर्क

इस भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंचीं शुभमन गिल की बहन
5 सितंबर को भारतीय क्रिकेट फैंस विराट कोहली का जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन इससे एक दिन पहले एक और भारतीय बल्लेबाज का जन्मदिन था जिसने इस वक्त घरेलू क्रिकेट में तूफान ही मचाया हुआ है. इस खिलाड़ी के जन्मदिन में शुभमन गिल की बहन शहनील भी पहुंचीं थीं. खुद शुभमन गिल भी इस पार्टी में थे. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये भारतीय खिलाड़ी कौन है. चलिए इस राज से भी पर्दा उठा देते हैं. ये खिलाड़ी हैं भारत के रणजी क्रिकेटर अग्नि चोपड़ा जो कि मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा के बेटे भी हैं.
शुभमन के दोस्त हैं अग्नि
अग्नि चोपड़ा ने 4 नवंबर को अपना 26वां जन्मदिन मनाया. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अमेरिका के मिशिगन में पैदा हुआ था लेकिन अब ये खिलाड़ी मिजोरम के लिए रणजी ट्रॉफी खेलता है.अग्नि ने 4 नवंबर को अपना बर्थडे मनाया जिसमें उनकी फैमिली के साथ-साथ शुभमन गिल और उनकी बहन भी मौजूद थीं. शुभमन गिल और शहनील दोनों अग्नि चोपड़ा के बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में शुभमन गिल के बर्थडे में भी अग्नि पहुंचे थे. उस पार्टी में ईशान किशन भी मौजूद थे.

Shubman Gill in Agni Dev Chopra Birthday 💝 pic.twitter.com/RU3kcFKlZo
— Ahmed Says (@AhmedGT_) November 4, 2024

अग्नि चोपड़ा का रिकॉर्ड है कमाल
अग्नि चोपड़ा इस वक्त बेहद ही पॉपुलर खिलाड़ी बने हुए हैं. वो इसलिए क्योंकि ये खिलाड़ी मिजोरम के लिए बेस्ट खिलाड़ी साबित हुआ है. अग्नि की फॉर्म ऐसी चल रही है कि उनके आंकड़े देख हर भारतीय फैन हैरान रह जाता है. अग्नि ने अबतक 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 8 शतक लगाए हैं. उन्होंने 4 अर्धशतक भी ठोके हैं. उनका बैटिंग एवरेज इस वक्त 99.06 का है. मौजूदा रणजी सीजन में वो 5 पारियों में एक शतक, दो दोहरे शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. अग्नि के इन आंकड़ों की वजह से ही वो सुर्खियों में बने हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन थे ‘गोबर’ अखबार निकालने वाले ‘मामाजी’, जिनकी पुण्यतिथि पर MP के झाबुआ म… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन ने किया तेजी से…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय की पहल पर आम जन को सस्ते दर पर मिल रही हैं दवाइयां – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोनाल्डो ने बर्फीले पहाड़ों के बीच लिया आइस बाथ, क्या है होते हैं इसके फायदे| जनपद पंचायत करतला में मनाया गया सुशासन दिवस, अधिकारी…- भारत संपर्क