दिखी जैकलीन फर्नांडिस की दरियादिली, दुनिया के ‘सबसे बड़े यूट्यूबर’ के साथ मिलकर… – भारत संपर्क

0
दिखी जैकलीन फर्नांडिस की दरियादिली, दुनिया के ‘सबसे बड़े यूट्यूबर’ के साथ मिलकर… – भारत संपर्क
दिखी जैकलीन फर्नांडिस की दरियादिली, दुनिया के 'सबसे बड़े यूट्यूबर' के साथ मिलकर किया ये महान काम

कमजोरों की मदद के लिए आगे आईं जैकलीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. जैकलीन ने अब दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर ‘मिस्टर बीस्ट’ के साथ कोलैब किया है. जैकलीन ने ‘मिस्टर बीस्ट’ के चैरिटेबल ट्रस्ट ‘बीस्ट फिलैंथ्रोपी’ को सपोर्ट करने के लिए एक फंडरेजर प्रोग्राम में भाग लिया. ‘मिस्टर बीस्ट’ दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर हैं जिनकी करोड़ों की फैन फॉलोइंग है. ‘मिस्टर बीस्ट’ का असली नाम जेम्स स्टीफन जिमी डोनाल्डसन है.

‘मिस्टर बीस्ट’ ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से कम्युनिटी सेवा अभियान के जरिए लाखों डॉलर जुटाने में मदद की है. ‘मिस्टर बीस्ट’ की पहल बीस्ट फिलैंथ्रोपी, इंडिया में महिलाओं और बच्चों के लिए भारत के एनजीओ उदयन केयर के साथ मिलकर काम करता है. इस काम के लिए अक्सर फंडरेजिंग जैसे काम किए जाते हैं, जिसके लिए जैकलीन दिल्ली आईं थीं.

‘बीस्ट फिलैंथ्रोपी’ पर अपलोड हुआ वीडियो

मिस्टर बीस्ट के एक सिस्टर यूट्यूब चैनल ‘बीस्ट फिलैंथ्रोपी’ पर ये वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो का टाइटल है ‘Empowering girls in India’. इस वीडियो को अबतक लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में जैकलीन ने दिल्ली के एनजीओ उदयन केयर में जाकर वहां की लड़कियों से मुलाकात की. उस दौरान इस संस्था में बच्चों की मेंटरशिप करने वाली एक एस्पाइरिंग डीजाइनर से बातचीत की और अपने लिए एक ड्रेस डिजाइन करने के लिए कहा.

‘अलादीन’ से की थी करियर की शुरुआत

बात करें मिस्टर बीस्ट के इस चैनल की तो ‘बीस्ट फिलैंथ्रोपी’ पर ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें इस तरह के नेशन बिल्डिंग कामों को दिखाया जाता है. जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन ने सुजॉय घोष की साल 2009 की फिल्म ‘अलादीन’ से रितेश देशमुख के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. इस फैन्टसी-ड्रामा में अमिताभ बच्चन और संजय दत्त भी नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने ‘मर्डर 2’, ‘हाउसफुल 2, ‘रेस 2’, ‘किक’, ‘ब्रदर्स’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक ही टीम में भारत-पाकिस्तान के ये खिलाड़ी, अभिषेक शर्मा बने कप्तान, पाक के … – भारत संपर्क| अतुल की सैलरी से डबल कमाती थी निकिता, 5000 की मेंटेनेंस से शुरू हुआ खेल…| CLAT 2025: क्या थे वो 2 सवाल? जिनकी वजह से जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट| ‘हर ईसाई हिंदू है…’, क्रिसमस पर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री? व… – भारत संपर्क| साल 2024 में कितना बदला टेक्नोलॉजी सेक्टर, इन प्रोडक्ट्स ने दिखाया अपना जलवा – भारत संपर्क