इटली का पहला क्रिकेटर, IPL Mega Auction में लगेगी जिस पर बोली, मुंबई इंडियं… – भारत संपर्क

0
इटली का पहला क्रिकेटर, IPL Mega Auction में लगेगी जिस पर बोली, मुंबई इंडियं… – भारत संपर्क

थॉमस ड्रेका (बाएं) एक तेज गेंदबाज हैं.Image Credit source: Instagram/Power_Pace_Cricket
आईपीएल रिटेंशन की तस्वीर साफ होने के बाद अब ये देखना बाकी है कि अगले सीजन के लिए कौन सा खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनता है. ये भी साफ हो जाएगा 24 और 25 नवंबर को जब सऊदी अरब के शहर जेद्दा में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन आयोजित होगा. बीसीसीआई ने 5 अक्टूबर को इसका ऐलान किया और अब बस इस मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस बार की नीलामी बहुत खास होने वाली है क्योंकि ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे दिग्गज पर भी बोली लगेगी. अब हर किसी की नजर इन बड़े खिलाड़ियों पर रहेगी लेकिन एक थॉमस जैक ड्रेका नाम के एक खिलाड़ी को लेकर भी उत्सुकता बनी रहेगी क्योंकि आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले वो इटली के पहले क्रिकेटर होंगे.
बीसीसीआई ने मंगलवार को सिर्फ आईपीएल की बड़ी नीलामी के वेन्यू और तारीखों का ही ऐलान नहीं किया बल्कि ये भी बताया कि इस बार कितने खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. साथ ही किन देशों से कितने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, इसकी जानकारी भी दी है. कुल मिलाकर 4 नवंबर को रजिस्ट्रेशन की समयसीमा खत्म होने के बाद 1574 खिलाड़ी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि ज्यादा से ज्यादा 204 खिलाड़ी ही इस ऑक्शन के जरिए अगले सीजन का हिस्सा बन पाएंगे.
कौन हैं थॉमस जैक ड्रेका?
जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड जैसी टीमों के ही ज्यादा खिलाड़ी होंगे लेकिन आईपीएल की ओर से जारी डिटेल में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा इटली के नाम ने. पहली बार इटली से एक खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होगा. अब फुटबॉल और मोटरस्पोर्ट जैसे खेलों के लिए मशहूर इटली में क्रिकेट की कोई खास पहचान है नहीं, ऐसे में हैरान होना लाजिमी है कि यहां से कौन सा खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में आ रहा है. पहली बार में हर किसी को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्स का ध्यान आया होगा, जो कि कुछ महीने पहले ही इटली की टीम से जुड़ गए और कुछ बड़ी पारियां भी खेल चुके हैं लेकिन वो ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं.
स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के ये खिलाड़ी हैं थॉमस जैक ड्रेका, जो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. सिर्फ 24 साल के इस खिलाड़ी ने इसी साल इटली के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था और तब से 4 टी20 मैच में 8 विकेट झटक चुके हैं. ड्रेका को फ्रेंचाइजी क्रिकेट का भी अनुभव मिल चुका है और वो कनाडा की ग्लोबल टी20 लीग में खेल चुके हैं. इस लीग में ब्रैम्पटन वूल्व्स की ओर से खेलते हुए ड्रेका ने इस सीजन के 6 मैच में 11 विकेट लिए थे और संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे.
MI से है ये खास कनेक्शन
ड्रेका ने ऑस्ट्रेलिया की पावर पेस क्रिकेट एकेडमी में अपनी फास्ट बॉलिंग के स्किल्स पर काम किया है. अब सवाल ये है कि अचानक ड्रेका ने आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने का फैसला क्यों किया? इसकी एक वजह मुंबई इंडियंस को भी माना जा सकता है, जिनका ड्रेका से कनेक्शन है. असल में इटली का ये तेज गेंदबाज यूएई की टी20 लीग ILT20 में MI एमिरेट्स से जुड़ चुका है. MI एमिरेट्स ने ड्रेका को लीग के आने वाले सीजन के लिए खरीदा है. अब अगर फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक लीग में खरीदा है तो इसकी संभावना है कि MI के कहने पर ही ड्रेका ने IPL ऑक्शन के लिए भी रजिस्टर किया होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*किसानों को मिलेगा बाजार का लाभ, खुलेंगे रोजगार के अवसर: श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क| अटल जी की 100वीं जयंती: पूर्व PM परिवार संग कैसे मनाते थे अपना जन्मदिन? – भारत संपर्क| शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| वाराणसी में कितना हुआ विकास, लखनऊ यूनिवर्सिटी करेगी स्टडी, कुलपति ने किया शहर का…| Mahakumbh 2025: व्यापारियों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहा प्रयागराज मह… – भारत संपर्क