कोल कर्मी की मौत, दो माह बाद एफआईआर- भारत संपर्क

0

कोल कर्मी की मौत, दो माह बाद एफआईआर

कोरबा। रजगामार से मानिकपुर कोयला खदान में ड्यूटी जाने के लिए निकले एक कोल कर्मी की मौत के लगभग दो माह पुराने मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि रजगामार में रहने वाला चंदराम उम्र 53 वर्ष अपने गायत्री नगर स्थित मकान से 7 सितंबर की सुबह ड्यूटी जाने के लिए निकला था। निर्मला स्कूल के पास चंदराम की बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया और इसे बचाने की कोशिश के दौरान चंदराम हादसे का शिकार हो गया। वह सडक़ पर गिरा, उसे गंभीर चोटें आई। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, यहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान चंदराम की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस घटना के लिए चंदराम को दोषी माना है और उस पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर अपनी जान लेने का मामला दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वेडिंग फंक्शन पर दिखेगा रॉयल लुक, बनारसी साड़ियों ये लेकर ये आउटफिट हैं परफेक्ट…| 24 साल की लड़की ने मौत से पहले बनाया वीडियो, दे गई जिंदगी की बड़ी सीख| JEE Advanced 2025: अब तीन बार दे सकते हैं जेईई एडवांस की परीक्षा, जानें किन…| राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में लोगों को मिली शासकीय योजनाओं की जानकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| Flipkart पर बेचें अपना पुराना फोन, घर बैठे होगा काम, 80 हजार तक मिलेगा दाम – भारत संपर्क