छेड़छाड़, बलवा, चोरी समेत जिले की क्राइम से जुड़ी खबरें एक…- भारत संपर्क
बदमाश में नाबालिग संग किया छेड़छाड़
नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोप में 35 साल के बदमाश गोपाल गंधर्व के खिलाफ पचपेड़ी पुलिस ने कार्यवाही की है। घटना 4 नवंबर शाम की है । पीड़िता अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी समय गोपाल गंदर्भ वहां आया और बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी, जिसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल गोपाल गंधर्व को धर दबोचा, जिसने अपनी करतूत मान ली है।
लड़की के फोटो- वीडियो इंस्टाग्राम में कर दिया वायरल
इधर बिल्हा थाना क्षेत्र के मोहभट्ठा में रहने वाले सुरेंद्र कुमार गहिरवे ने नाबालिग किशोरी का फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने सुरेंद्र कुमार गहिरवे की तलाश की ओर थाने लाकर उससे पूछताछ करने पर उसने नाबालिग का फोटो वायरल करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके दो मोबाइल जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया है ।
काम से घर लौट रही युवती के साथ किया अश्लील व्यवहार
इधर तार बाहर थाना क्षेत्र में भी 30 साल का सिराज खान लगातार युवती को परेशान कर रहा था । पिछले कई महीनों से परेशानी चल रही युवती जब काम खत्म कर घर वापस लौट रही थी तो फिर से एक बार सिराज खान ने तारबाहर खुदीराम बोस चौक के पास उसे रोका और उसके साथ आपत्तिजनक हरकत करने लगा। इसकी शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सिराज खान को गिरफ्तार किया है।
राजकिशोर नगर में हुई चोरी के मामले में नाबालिग सहित दो चोर पकड़े गए
राजकिशोर नगर में हुई चोरी के मामले में सरकंडा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक नाबालिग है। राजकिशोर नगर ऊर्जा पार्क के पास रहने वाले बी दिवाकर राव अपने परिवार के साथ दो नवंबर को रायपुर गए थे। जब वे घर लौटे तो देखा कि अलमारी में रखे हुए सोने के जेवर, सिक्के, चांदी की मूर्ति और एप्पल कंपनी का मोबाइल आदि कोई चुरा ले गया है। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी ।वइधर सरकंडा पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली कि मदन यादव नाम का व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है ।शक होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बंधवा पारा सरकंडा निवासी मदन यादव ने अपने नाबालिग साथी के साथ चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उसके पास से ₹15,000 कीमती आईफोन बरामद किया गया है। चोरी गए आभूषण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार है
हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी कतिया पारा निवासी रविशंकर गढ़ेवाल को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।मामला 2022 का है। आरोपी दीपावली मनाने दिल्ली से लुकते छुपते बिलासपुर आया था ,जो दिवाली मनाने के बाद वापस दिल्ली लौट रहा था कि रेलवे स्टेशन में पकड़ा गया।
जनवरी 2022 की रात जावेद हुसैन अपना दुकान बंद कर घर जा रहा था ।उसी समय समीर खान दुकान के पास आया और बताया कि ऑटो में बैठकर सैफ खान, शहिश तिवारी, विकास तिवारी और शिबू खान आदि आये है, जिनके पास चापड़, फरसा, लकड़ी का बत्ता तलवार आदि था।यह लोग समीर के साथ मारपीट कर रहे थे। जावेद ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उस पर भी खतरनाक प्रहार किया गया , जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटे आई । इस मामले में विकास तिवारी ,अरमान खान, शिबू खान, सतीश तिवारी, सैफ खान, देवेश देवांगन पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं । मामले का एक और आरोपी रविशंकर गढ़ेवाल पिछले करीब साल ढाई साल से फरार था ,जो दिवाली मनाने बिलासपुर आया था और वापस दिवाली जाने से पहले रेलवे स्टेशन में पकड़ा गया।
सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला पकड़ाया
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने जोरा पारा निवासी किशन यादव को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने उसे ढूंढ कर पूछताछ की तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिसे बीएनएसएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि किशन यादव सोशल मीडिया पर भ्रामक अश्लील पोस्ट करता था, जिसमें अक्सर गाली गलौज और अप शब्दों का भी प्रयोग होता था। यह पोस्ट वह फेसबुक और इंस्टाग्राम में वायरल करता था।
दीपावली पर हुड़दंग मचाने वाले पकड़े गए
बिलासपुर पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सरकंडा क्षेत्र में भी सरकंडा पुलिस लगातार अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में बछरा पारा में कुछ लड़कों द्वारा आपस में मारपीट और गाली गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसे संज्ञान में लेते हुए सरकंडा पुलिस ने संकल्प पांडे, राघव खानविलकर, आयुष यादव, वैभव पांडे समृद्ध पांडे को घेराबंदी कर पकड़ा। दूसरे पक्ष से समीर सोनवानी और वीरेंद्र साहू के विरुद्ध भी मोहल्ले में गाली गलौज कर अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।