भारत का रहने वाला हूं भारत की… The Sabarmati Report का Trailer हुआ रिलीज, झूठ… – भारत संपर्क

0
भारत का रहने वाला हूं भारत की… The Sabarmati Report का Trailer हुआ रिलीज, झूठ… – भारत संपर्क
भारत का रहने वाला हूं भारत की... The Sabarmati Report का Trailer हुआ रिलीज, झूठ का पर्दाफाश करेंगे विक्रांत मैसी?

विक्रांत मैसी की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

The Sabarmati Report Trailer Release: विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा के अभिनय से सजी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर का इंतजार लोगों को काफी समय से था. देश में कई सारी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं. इन घटनाओं ने देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया. उन्हीं में से एक घटना पर अब फिल्म आ रही है. 2002 में हुए गोधरा कांड पर अब फिल्म आने वाली है. 12th फेल फिल्म से छाए एक्टर विक्रांत मैसी इसमें लीड रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. वैसे तो इस कांड के कई सारे पहलू हैं. लेकिन इस कांड को उसकी कवरेज के आधार पर दिखाया गया है. जर्नलिस्ट प्वाइंट ऑफ व्यू और उस कांड के दौरान पत्रकारों के अप्रोच पर इस फिल्म की नींव रखी गई है. आइये जानते हैं कि लोग इस ट्रेलर को देख कैसे रिएक्ट कर रहे हैं.

2 मिनट 52 सेकेंड के इस ट्रेलर में कई सेंस्टिव सीन्स देखने को मिल रहे हैं. विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशी खन्ना जैसे कलाकार इसमें पत्रकार के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर से साफ हो रहा है कि इसे किस तरह से बनाने की कोशिश की गई है. फिल्म को मीडिया की नजर से देखने और दिखाने की कोशिश की गई है. हाल ही में ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बताया कि इस फिल्म को बनाते समय किसी कॉन्सपिरेसी थ्योरी का सहारा नहीं लिया गया है बल्कि इसे पूरी तरह से रिसर्च और फैक्ट्स के आधार पर बनाया गया है.

The Sabarmati Report Trailer Social Media Reaction: कैसा है द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर?

ट्रेलर के आते ही इसपर लोगों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. एक शख्स ने लिखा- ये तो कॉन्ट्रोवर्सियल फिल्म लग रही है. एक दूसरे शख्स ने लिखा- इसी फिल्म का तो इंतजार है. एक अन्य शख्स ने लिखा- 100 करोड़ के क्लब में जाएगी ये फिल्म. एक शख्स ने लिखा- ट्रेलर अच्छा है. विक्रांत को देखना भी अच्छा लगता है. बस फिल्म भी अच्छी हो.

The Sabarmati Report Release Date: कब रिलीज होगी फिल्म?

विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की बात करें तो ये 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा नजर आएंगी. पहले ये फिल्म अजय देवगन की औरों में कहां दम है के साथ रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया और अब इसे नवंबर में लाया जा रहा है. लेकिन इत्तेफाक देखिए कि फिर से अजय देवगन की एक दूसरी फिल्म एक हफ्ते के अंतराल में रिलीज हो रही है. मतलब कि मुकाबला रोचक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*किसानों को मिलेगा बाजार का लाभ, खुलेंगे रोजगार के अवसर: श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क| अटल जी की 100वीं जयंती: पूर्व PM परिवार संग कैसे मनाते थे अपना जन्मदिन? – भारत संपर्क| शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| वाराणसी में कितना हुआ विकास, लखनऊ यूनिवर्सिटी करेगी स्टडी, कुलपति ने किया शहर का…| Mahakumbh 2025: व्यापारियों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहा प्रयागराज मह… – भारत संपर्क