भोपाल सेंट्रल जेल में खूनी खेल! खूंखार कैदी ने ISIS आतंकी पर किया जानलेवा ह… – भारत संपर्क

0
भोपाल सेंट्रल जेल में खूनी खेल! खूंखार कैदी ने ISIS आतंकी पर किया जानलेवा ह… – भारत संपर्क

ISIS आतंकी को इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल ले जाते हुए पुलिसकर्मी
भोपाल की केंद्रीय जेल में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां एक खूंखार कैदी ने आईएसआईएस के आतंकी पर हमला कर दिया. कैदी ने अपने हाथ में बंधी हथकड़ी से आतंकी के सिर पर वार किए हैं. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचाया है. वहीं हमला करने वाले कैदी के खिलाफ गांधीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह की है. भोपाल की सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि दोनों ही कैदियों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जिसकी वजह से उन्हें जेल के अंदर ही हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. कैदी राजेश एक खूंखार कैदी है. वह जेल के अंदर पहले भी कई बार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसे जब हॉस्पिटल में भर्ती किया गया तो उसके हाथ में हथकड़ी भी पहनाई गई थी. उसी के बाजू में हॉस्पिटल में आईएसआईएस के आतंकी मोहम्मद शाहिद को भी रखा गया था.
राजेश ने हथकड़ी से किया हमला
हॉस्पिटल के अंदर ही दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ है. राजेश ने अपने हाथ में बंधी हथकड़ी से ही मोहम्मद शाहिद के ऊपर हमला बोल दिया. उसने शाहिद के सिर में हथकड़ी से कई वार किए. इससे शाहिद घायल हो गया. शाहिद को इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर उसका इलाज किया गया है.
गांधी नगर टीआई सुरेश कुमार फरकले ने बताया कि जेल के अंदर हिंसक घटना हुई है जिसमें आरोपी राजेश ने अपने हाथ में बंधी हथकड़ी से आईएसआईएस के आतंकी मोहम्मद शाहिद पर हमला किया है. शाहिद को सिर में चोट आई हैं उसका इलाज हमीदिया हॉस्पिटल में कराया गया है. फिलहाल राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
NIA और ATS ने पकड़ा
बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद आईएसआईएस के आतंकी मोहम्मद शाहिद को एनआईए और एटीएस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया था. मध्य प्रदेश में एनआईए और एटीएस ने आईएसआईएस के मॉड्यूल का खुलासा किया था. एनआईए और एटीएस ने जबलपुर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें आईएसआईएस आतंकी सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद शामिल थे.
पुलिस स्पेशल टीम ने इनकी तलाशी ली थी तो भारी मात्रा में धारदार हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल गैजेट्स भी बरामद किए गए थे. इन्ही में से एक आतंकी शाहिद पर जेल के अंदर हमला हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*किसानों को मिलेगा बाजार का लाभ, खुलेंगे रोजगार के अवसर: श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क| अटल जी की 100वीं जयंती: पूर्व PM परिवार संग कैसे मनाते थे अपना जन्मदिन? – भारत संपर्क| शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| वाराणसी में कितना हुआ विकास, लखनऊ यूनिवर्सिटी करेगी स्टडी, कुलपति ने किया शहर का…| Mahakumbh 2025: व्यापारियों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहा प्रयागराज मह… – भारत संपर्क