लड़की सड़क पर कर रही थी Vlogging, तभी 10 साल के बच्चे ने कर दी गंदी हरकत, वीडियो…

0
लड़की सड़क पर कर रही थी Vlogging, तभी 10 साल के बच्चे ने कर दी गंदी हरकत, वीडियो…
लड़की सड़क पर कर रही थी Vlogging, तभी 10 साल के बच्चे ने कर दी गंदी हरकत, वीडियो वायरल

बेंगलुरु में इन्फ्लुएंसर के साथ हुई गंदी हरकत

बेंगलुरु से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक इन्फ्लुएंसर ने आरोप लगाया कि वह बीटीएम लेआउट इलाके में व्लॉगिंग कर रही थी, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की गई. घटना बीते मंगलवार की है. इन्फ्लुएंसर नेहा बिसवाल का कहना है कि वह काम से घर लौट रही थीं और एक वीडियो फिल्मा रही थीं, तभी सामने से साइकिल चला रहे एक लड़के ने ‘हाय’ बोलकर उन्हें गलत तरीके से छुआ और वहां से भागने लगा. लेकिन उसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई.

नेहा बीटीएम इलाके में पीजी में रहती हैं और इस घटना के बाद से सदमे में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने चार लाख फॉलोअर्स के लिए एक वीडियो में अपने साथ हुई इस घटना के बारे में रोते हुए बताया कि उन्हें कुछ अच्छा फील नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि वह व्लॉग बना रही थीं, तभी साइकिल चला रहे लड़के ने यूटर्न लिया और पास आकर उनके साथ गंदी हरकत की.

लोगों ने इन्फ्लुएंसर से मांगा प्रूफ

उन्होंने आगे बताया कि लड़के की उम्र बमुश्किल 10 साल रही होगी. उनके शोर मचाते ही स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया. इन्फ्लुएंसर का आरोप है कि उन्हें तब निराशा हुई जब लोगों ने उनसे इस घटना का प्रूफ मांगा. क्योंकि, पकड़े जाने के बाद बच्चे का कहना था कि साइकिल से बैलेंस खोने की वजह से वह गलती से टकराया था. लेकिन जब नेहा ने वीडियो दिखाया तब जाकर लोगों को उनकी बात पर यकीन हुआ.

मैं यहां सेफ फील नहीं करती: इन्फ्लुएंसर

वीडियो में इन्फ्लुएंसर रोते हुए कहती है, बहुत से लोगों ने उसे जाने देने के लिए कहा क्योंकि वह एक बच्चा था. लेकिन मैंने उसे मारा. उन्होंने यह भी कहा कि वह यहां सेफ महसूस नहीं करतीं. उन्होंने बताया कि बच्चा होने की वजह से उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं कराई, लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने खुद मामले में संज्ञान लेते हुए उसकी तलाश करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. इन्फ्लुएंसर चाहती है कि बच्चे को उसकी गलती का अहसास जरूर होना चाहिए. ये भी देखें: 1 बीवी, 4 गर्लफ्रेंड, रहती थीं एक ही बिल्डिंग में, कैसे हुआ पर्दाफाश?

यहां देखें वीडियो

नेहा ने आगे कहा, बेंगलुरु पुलिस ने उनकी बहुत मदद की. उन्हें बिल्कुल भी यह महूसस नहीं होने दिया कि वह स्थानीय नहीं हैं. हालांकि, बीटीएस लेआउट में जो कुछ भी हुआ उसने नेहा को मानसिक रूप से हिलाकर रख दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सिंघम अगेन’ से चाहे करोड़ों छाप लें अजय देवगन, ये एक गलती नहीं सुधारी, तो आगे… – भारत संपर्क| कप्तान ने बदली फील्ड तो गेंदबाज ने Live मैच में कर दिया झगड़ा, फिर गुस्से म… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में नहीं बनेंगे मंदिर, हाईकोर्ट ने क्यों किया ये… – भारत संपर्क| मिल गए नवजात बच्ची को गड्ढे में जिंदा दफनाने वाले मम्मी-पापा, क्यों किया था… – भारत संपर्क| गैस टैंकर से गैस नहीं निकलने लगी शराब, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पकड़…