अनारक्षित काउंटर की तलाश में यात्रियों को पड़ रहा भटकना, 3…- भारत संपर्क
अनारक्षित काउंटर की तलाश में यात्रियों को पड़ रहा भटकना, 3 माह से आरक्षित टिकट कार्यालय में किया गया है शिफ्ट
कोरबा। रेलवे स्टेशन कोरबा में मुख्य द्वार पर अनारक्षित टिकट काउंटर की सुविधा यात्रियों को मिल रही थी। इसे 3 माह से आरक्षित टिकट कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है। इसकी दूरी स्टेशन से करीब 200 मीटर है। इसकी जानकारी सभी यात्रियों को नहीं होती। वहीं आरक्षित टिकट कार्यालय से स्टेशन के मुख्य द्वार तक आने के उच्च लिए कोई सुगम मार्ग भी नहीं है। निर्माण कार्य के चलते रास्ते पर निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है।ऐसे में कोई नया यात्री स्टेशन पहुंचता है तो उसे टिकट के लिए भटकना पड़ता है। हालांकि स्टेशन के मुख्य द्वार पर एटीवीएम(ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) भी है, लेकिन उसे आपरेट करने की जानकारी नहीं होने के कारण अधिकांश यात्री सुविधा का उपयोग नहीं करते। इससे कई बिना टिकट के ही सफर करते है।