अजय देवगन और ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर एक साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं, इस दिन… – भारत संपर्क

0
अजय देवगन और ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर एक साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं, इस दिन… – भारत संपर्क
अजय देवगन और 'भूल भुलैया 3' के डायरेक्टर एक साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं, इस दिन होगी रिलीज, ट्रेलर भी आया सामने

अजय देवगन और अनीस बज्मी की फिल्म

अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश चल रहा है. हालांकि, अब एक ऐसी फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसमें अजय हीरों हैं और उस फिल्म को अनीस बज्मी ने ही डायरेक्ट किया है. चलिए जानते हैं कि किस फिल्म के जरिए दोनों साथ आ रहे हैं.

फिल्म का टाइटल है ‘नाम’. ये दर्शकों के लिए भले ही एक नई फिल्म होने वाली है, लेकिन अजय के लिए ये एक पुरानी फिल्म है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग साल 2014 में ही हुई थी. हालांकि, उस समय ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी. वहीं 10 साल की देरी के साथ ये फिल्म अब थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है. अजय की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

अजय देवगन की फिल्म ‘नाम’ का ट्रेलर

7 सितंबर को इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के एक डायलॉग से होती है. वो कहते हैं, “देखा जाए तो मेरी उम्र तीन साल है न. मैं तीन साल पहले इस दुनिया में आया. बस पूरा जवान था और कपड़ों में.” ट्रेलर से लग रहा है कि इस फिल्म में अजय का डबल रोल है. वहीं उनके एक किरदार का इतिहास मिट चुका है. यानी वो कौन है, उसका क्या नाम है, उसे कुछ भी नहीं पता.

‘नाम’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. चूंकि ये 10 साल पहले शूट हुई पिक्चर है, इसलिए इसमें हमें अजय का पुराना लुक देखने को मिलता है. ये फिल्म 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अजय के साथ इस फिल्म में भूमिका चावला, समीरा रेड्डी, राहुल देव और शरत सक्सेना जैसे कलाकार भी शामिल हैं.

10 साल तक क्यों अटकी रही फिल्म?

दरअसल, डिस्ट्रीब्यूटर्स और फंडिंग की समस्या की वजह से इस फिल्म की रिलीज में देरी हुई. इस फिल्म के एक प्रोड्यूसर की मौत की वजह से इस पिक्चर को डिस्ट्रीब्यूटर्स और फंडिंग मिलने में दिक्कतें आ रही थीं. हालांकि, अब ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘कुत्ता ढूंढ कर लाओ 30 हजार मिलेगा’… आगरा के फाइव स्टार होटल से गायब हुआ … – भारत संपर्क| CM नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ घाटों का किया…| *सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक…- भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलिया में फेल हो रहे ऋतुराज गायकवाड़ को आया भयंकर गुस्सा, अंपायर और व… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री का कटघोरा क्षेत्र में होगा प्रवास, सहस्त्रबाहु…- भारत संपर्क