खदान प्रभावित गांवों में हफ्ते में, दिन पहुंचेगी मोबाइल…- भारत संपर्क

0

खदान प्रभावित गांवों में हफ्ते में, दिन पहुंचेगी मोबाइल मेडिकल वाहन

कोरबा। संवेदनशील प्रबंधन संवादशील प्रबंधन थीम पर एसईसीएल ने सीएसआर गतिविधियों के तहत एसईसीएल परियोजनाओं के नजदीकी गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने प्रबंध किया है। इसी तारतम्य में एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह के द्वारा कुसमुण्डा परियोजना के नजदीकी गांवों में मोबाइल मेंडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने बुधवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन का शुभारंम्भ किया गया। जीएम ने हरी झंडी दिखाकर महाप्रबंधक कार्यालय से मेडिकल वाहन को खदान प्रभावित ग्रामों के लिए रवाना किया। उक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट कुसमुण्डा परियोजना के नजदीक के 20 ग्रामों में सप्ताह में छ: दिन प्रत्येक ग्राम में लगभग दो घण्टे अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। इससे ग्रामीणों को मुफ्त में जेनेरिक औषधी, ई सीजी परीक्षण व विभिन्न प्रकार के पैथलौजी लैब से संबंधित परीक्षण किए जाएंगे। उक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट में एसईसीएल के एक डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ भी अपनी सेवाऐं प्रदान करेगें। इस अवसर पर कुसमुण्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक संचालन एसटी पाटील, महाप्रबंधक (उत्खनन) एस चन्द्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुबोध कुमार सिंह, दुल्लाराम भास्कर, कमला बाई, भानुमति जायसवाल, अमरजीत सिंह, अजय प्रसाद, सीता प्रताप सिंह , अशोक पटेल, जोगी पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन ने वसूले 300 करोड़, तो फहाद फाजिल-रश्मिका मंदाना को… – भारत संपर्क| Australia vs Pakistan: एडिलेड में 28 साल बाद टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पाकि… – भारत संपर्क| Slow Smartphone Problem: बंदर जैसा फुर्तीला हो जाएगा आपका फोन, बस करना होगा ये… – भारत संपर्क| लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी में आए, फिर चोरी छिपे ले गए गए 8 बकरियां, CCTV में… – भारत संपर्क| 4 लड़कों ने नाबालिग का गैंगरेप किया, वीडियो बनाया, बात नहीं मानी तो कर दिया…