Slow Smartphone Problem: बंदर जैसा फुर्तीला हो जाएगा आपका फोन, बस करना होगा ये… – भारत संपर्क

0
Slow Smartphone Problem: बंदर जैसा फुर्तीला हो जाएगा आपका फोन, बस करना होगा ये… – भारत संपर्क
Slow Smartphone Problem: बंदर जैसा फुर्तीला हो जाएगा आपका फोन, बस करना होगा ये काम

Mobile Problem and Solutions: जानिए कैसे दूर होगी दिक्कत?Image Credit source: Meta AI

आप भी अगर सालों से एक ही फोन चला रहे हैं जिस कारण अब आपका पुराना फोन भी धीमा पड़ गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. फोन को लंबे वक्त से इस्तेमाल करते-करते फोन कभी धीमा पड़ने लगता है तो कभी बैटरी ड्रेन जैसी दिक्कत आने लगती है, लेकिन अगर सही जानकारी हो तो इस परेशानी को आसानी से दूर किया जा सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि फोन अगर कछुए की चाल से चल रहा है आपको क्या करना चाहिए जिससे आपका कछुए की चाल से चल रहा फोन बंदर जैसी फुर्तीला हो जाए.

Mobile Slow Speed की दिक्कत कैसे होगी दूर?

स्टोरेज करें क्लियर: फोन की धीमी पड़ी स्पीड से परेशान हैं और फोन को बूस्ट करना चाहते हैं तो पहले आपको ये चेक करना चाहिए कि कहीं फोन का स्टोरेज फुल तो नहीं है. स्टोरेज फुल होने की वजह से फोन हैंग होने लगता है और स्पीड भी धीमी पड़ जाती है, इस परेशानी को दूर करने के लिए फोन से बेकार की चीजें जैसे बेकार की फोटोज, वीडियो और ऐप्स को डिलीट करें.

कैश मेमोरी क्लियर करें: फोन की कैश मेमोरी को नियमित रूप से क्लियर करें, जिससे फोन तेजी से काम करे. ब्राउजर और ऐप्स के कैश फाइल्स और कुकीज को अगर समय से क्लियर नहीं करेंगे तो फोन धीमा पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें

वायरस स्कैन करें: अगर आपने किसी अनजान साइट से कोई फाइल या फिर APK के जरिए कोई ऐप इंस्टॉल किया है तो एंटीवायरस की मदद से चेक करें कि फोन में वायरस तो नहीं है? वायरस की वजह से भी फोन धीमा हो सकता है, अगर ऐसा है तो एंटीवायरस की मदद से वायरस को दूर भगाएं.

सॉफ्टवेयर अपडेट करें: फोन अगर धीमा चल रहा है तो सॉफ्टवेयर अपडेट भी एक वजह हो सकती है. फोन की सेटिंग्स में जाकर चेक करें कि फोन के लिए कोई अपडेट पेडिंग तो नहीं है, अगर ऐसा है तो फोन को तुरंत अपडेट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मगरमच्छ और शार्क से भरे पानी में गिरा महान क्रिकेटर, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज… – भारत संपर्क| ‘स्कूल में सेल्फी क्यों ले रहे हो’… प्रिसिंपल ने टोका तो 12वीं के छात्र न… – भारत संपर्क| सहस्त्रबाहु जयंती के प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| ब्राह्मण समाज के खिलाफ अवध टिप्पणी करने वाले मंगल एक्का के…- भारत संपर्क| गुलाबी ठंड के बीच सतरेंगा की वादियां हुई खूबसूरत,लोगों की लग…- भारत संपर्क