‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन ने वसूले 300 करोड़, तो फहाद फाजिल-रश्मिका मंदाना को… – भारत संपर्क

0
‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन ने वसूले 300 करोड़, तो फहाद फाजिल-रश्मिका मंदाना को… – भारत संपर्क
'पुष्पा 2' से अल्लू अर्जुन ने वसूले 300 करोड़, तो फहाद फाजिल-रश्मिका मंदाना को मिले बस मुट्ठी भर पैसे!

कितनी फीस मिली?

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में पता लगा कि फिल्म का ट्रेलर लॉक कर दिया गया है. जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा. इस 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को 300 करोड़ रुपये फीस मिली है, तो फिर विलेन फहाद फाजिल के हाथ कितने आए?

दरअसल अल्लू अर्जुन इस वक्त सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं. इससे पहले टॉप पर थलपति विजय थे, जिन्हें अपने करियर की आखिरी फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपये फीस मिल रही है. खैर, अल्लू अर्जुन तो ठीक है, फिल्म में जान फूंकने वाले विलेन फहाद फाजिल को बस 8 करोड़ रुपये फीस मिली है.

फहाद फाजिल-रश्मिका को कितनी फीस मिली?

हाल ही में M9 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट सामने आई. इससे पता लगा कि, 300 करोड़ फीस के साथ अल्लू अर्जुन हाइएस्ट फीस लेने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं. जिन्होंने थलपति विजय के साथ-साथ शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है.
वहीं अल्लू अर्जुन से भिड़ने के लिए जहां विलेन फहाद फाजिल को 8 करोड़ रुपये मिले, तो वहीं रश्मिका मंदाना को 10 करोड़ रुपये मिले हैं.

ये भी पढ़ें

10 करोड़ की फीस के साथ ही रश्मिका मंदाना ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस में शामिल हो गईं है. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर समेत कई एक्ट्रेस शामिल हैं. अगर हीरो और विलेन की फीस की तुलना की जाए, तो यह बहुत बड़ा गैप है. लेकिन स्टार पावर ही यह ही असली डील है.

विलेन बढ़ाएगा अल्लू अर्जुन की मुश्किलें!

‘पुष्पा’ की तुलना में ‘पुष्पा 2’ बहुत ग्रैंड होने वाली है. बीते दिनों आई एक रिपोर्ट से पता लगा था कि फिल्म में बहुत कुछ नया और बड़ा होने वाला है. इस बार फिल्म में विलेन बने फहाद फाजिल बेहद खतरनाक अंदाज में दिखने वाले हैं, जो अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ाएंगे.

वहीं पहले पार्ट के एंड में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की शादी हो जाती है. ऐसे में वो भी इस फिल्म में अहम रोल निभाती दिखाई देंगी. कुल मिलाकर सबकुछ पहले ही जैसा होगा, लेकिन इसमें काफी कुछ अलग और नया देखने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राह्मण समाज के खिलाफ अवध टिप्पणी करने वाले मंगल एक्का के…- भारत संपर्क| गुलाबी ठंड के बीच सतरेंगा की वादियां हुई खूबसूरत,लोगों की लग…- भारत संपर्क| UCEED, CEED Registration 2025: IIT बॉम्बे से करना चाहते हैं डिजाइनिंग की पढ़ाई,…| *सीएम कैंप कार्यालय की पहल से परिजन को मिली मुआवजा राशि, कैंप कार्यालय से…- भारत संपर्क| आदिमजाति विभाग की प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की प्रशंसा – भारत संपर्क न्यूज़ …