भिखारी से पैसे लूट कर भागने वाले आरक्षक को किया गया निलंबित- भारत संपर्क

0
भिखारी से पैसे लूट कर भागने वाले आरक्षक को किया गया निलंबित- भारत संपर्क

धार्मिक नगरी रतनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां भिक्षा मांगने वाली महिला से आरक्षक ने रुपए लूट लिए। इस आरोप में आरक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है। रतनपुर मां महामाया मंदिर परिसर में भिक्षा मांगने वाली एक महिला से 200 रुपये लेकर भागने वाले पुलिस आरक्षक सुरेश पांडेय पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्यवाही की है। यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।

रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में आरक्षक सुरेश पांडेय अपनी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान मंदिर परिसर में भिक्षा मांगकर जीवन-यापन करने वाली एक वृद्ध महिला खिख बाई से उसने 200 रुपये का चिल्लर मांगा। सुरेश ने ये रुपये महिला से लेकर अपने पास रख लिए और फिर वहां से भाग गया। इस घटना के बाद मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें सुरेश पांडेय की यह हरकत स्पष्ट रूप से दिखाई दी। घटना का वीडियो फुटेज सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामला जैसे ही उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया, वैसे ही इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion Tips: वेडिंग सीजन के लिए सारा अली खान से लें आउटफिट से मेकअप तक का…| IND vs SA: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका फिर ढेर, सैमसन-व… – भारत संपर्क| Bigg Boss 18 :विवियन डीसेना के सामने फूट फूटकर रोए तेजिंदर सिंह बग्गा, करणवीर पर… – भारत संपर्क| बाइक से आए, नाम पूछा और फिर बरसाई दनादन गोलियां… ग्वालियर में घर के बाहर … – भारत संपर्क| मानव को प्रकृति से जोड़ने का पर्व है सूर्य आराधना छठ पूजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …