सिलेंडर ब्लास्ट होने से बिलासपुर में युवक की हो गई मौत — भारत संपर्क

0
सिलेंडर ब्लास्ट होने से बिलासपुर में युवक की हो गई मौत — भारत संपर्क




सिलेंडर ब्लास्ट होने से बिलासपुर में युवक की हो गई मौत –





































बिना सुरक्षा उपकरण के वेल्डिंग कर रहे युवक की सिलेंडर ब्लास्ट होने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा बिलासपुर के मोपका का क्षेत्र में हुआ है ।बिलासपुर के मोपका क्षेत्र में एक वेल्डिंग की दुकान में काम कर रहे युवक की गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब युवक द्वार गैस वेल्डिंग करते वक्त एक सिलेंडर फट गया। हादसे में दुकान में काम कर रहे युवक की मौत हो गई। जिससे इलाके में शोक का माहौल है। यह घटना मोपका चौकी क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि केवट पारा मोपका निवासी चंद्र प्रकाश केंवट पेशे से कारपेंटर था और वह दिलीप धुर्वे के यहां काम करता था। युवक दुकान में वेल्डिंग का काम कर रहा था। उसी समय, गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर के फटने से युवक सीधे इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।सिलेंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी सहम गए। लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थी। आसपास के लोग हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। यह हादसा वेल्डिंग जैसी जोखिमभरी नौकरियों की सुरक्षा के महत्व को फिर से रेखांकित करता है, जहां थोड़ी सी चूक भी भारी पड़ सकती है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर का सही से रखरखाव न होने की वजह से यह दुर्घटना हुई। इधर इस दुर्घटना के बाद दुकान संचालक दिलीप धुर्वे अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर गायब हो गया है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले में किसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।



error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क