‘गुटखा छोड़ो तभी मिलेगी बिजली’… BJP विधायक ने फरियादी को सुनाया अनोखा फरम… – भारत संपर्क

0
‘गुटखा छोड़ो तभी मिलेगी बिजली’… BJP विधायक ने फरियादी को सुनाया अनोखा फरम… – भारत संपर्क

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल
एमपी अजब है… सबसे गजब है… मध्य प्रदेश टूरिज्म के इस विज्ञापन को तो आपने जरूर देखा होगा. इस विज्ञापन में मध्य प्रदेश को अजब-गजब बताया जाता है. यह बात सच भी है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि भी इसी अजब-गजब राह पर निकल चुके हैं. जी हां, ताजा मामला प्रदेश के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का सामने आया है जिन्होंने एक फरियादी को ऐसी सजा सुनाई कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल हो रहे वीडियो में वह एक शख्स से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह गुटखा छोड़ेगा तभी बिजली ठीक की जाएगी.
बीजेपी विधायक वीडियो में फोन पर एक महिला से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह महिला को बता रहे हैं कि उनका लड़का विजय विधायक के पास ट्रांसफर्मर जलने के बाद उसे ठीक कराने का आवेदन लेकर पहुंचा है. उन्होंने महिला से यह भी कहा कि उनका बेटा गुटखा-तंबाकू खाता है. अंगर वह तंबाकू और गुटखा खाना छोड़ा देगा तो वह ट्रांसफार्मर ठीक कराएंगे. प्रदीप पटेल का ये अंदाज लोगों को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है.

वीडियो हो गया वायरल
मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल पहले भी अपने इस अनोखे अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. इस बार उनका ये अनूठा अंदाज लोगों को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है. गुटखा छोड़ने के बदले सभी काम करवाने की डील वाला ये वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्थानीय स्तर पर वायरल हो रहा है. वह फरियादी की मां से आशीर्वाद देने को भी कह रहे हैं.
ASP को किया था प्रणाम
करीब एक महीने पहले भी विधायक प्रदीप पटेल सुर्खियों में आए थे, इसके पीछे की वजह थी कि वह एएसपी के ऑफिस में पहुंचे थे और उन्हें वहीं पर दंडवत प्रणाम किया था. उनका यह वीडियो भी काफी चर्चा का विषय बना था. वह नशे के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस अधिकारी के पास पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की थी. जब उन्होंने दंडवत किया तो एएसपी अपनी कुर्सी से खड़े हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क