IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी फ्लॉप, 23 करोड़ में रिटेन होकर बनाए सिर्फ 25… – भारत संपर्क

0
IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी फ्लॉप, 23 करोड़ में रिटेन होकर बनाए सिर्फ 25… – भारत संपर्क

हेनरिक क्लासेन ने पहले टी20 में बनाए सिर्फ 25 रन. (Photo: AFP)
आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन की लिस्ट की कुछ दिन पहले ही जारी हुई थी. इस दौरान साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन रिटेन होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 23 करोड़ रुपए देकर एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन रिटेन होने के महज 8 दिन बाद वह बुरी तरह फ्लॉप हो गए. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वह सिर्फ 25 रन बना सके. इसके लिए उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया. तूफानी पारी के लिए मशहूर क्लासेन ने इस दौरान महज 113 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
आधी कीमत वाले खिलाड़ी ने किया आउट
हेनरिक क्लासेन को डरबन के मुकाबले उनसे आधी से भी कम कीमत वाले खिलाड़ी ने आउट किया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती इस बार 11 करोड़ रुपए में रिटेन हुए हैं. केकेआर के लिए रिटेन हुए 6 खिलाड़ियों में शामिल वरुण ने क्लासेन को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने क्लासेन को आउटसाइड ऑफ पर लेंथ डिलीवरी फेंकी.
क्लासेन इस गेंद पर बहुत अच्छा बैकफुट पुल मारते हैं और इस बार भी उन्होंने यही काम किया लेकिन गेंद बाउंड्री के पार नहीं जा सकी. लॉन्ग ऑन पर मौजूद अक्षर ने उनका कैच लपक लिया. वरुण ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर फेंके और 6.20 की इकॉनमी से महज 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
ये महंगे खिलाड़ी भी रहे फ्लॉप
भारत और साउथ के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है. इसका पहला मैच डरबन में खेला गया, जिसमें आईपीएल में हिस्सा लेने वाले कई खिलाड़ी खेल रहे थे. इसमें कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे थे,जिन्हें मेगा ऑक्शन से पहले मोटी रकम देकर रिटेन किया गया है. लेकिन क्लासेन के साथ वह भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. क्लासेन के बाद साउथ अफ्रीका से ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ में रिटेन किया गया है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले स्टब्स इस मैच में 11 गेंद में 11 रन बना सके.
वहीं भारतीय टीम में खेल रहे सबसे महंगे खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद में 21 रन, पंड्या ने 6 गेंद में 2 रन बनाए और 3 में 27 रन लुटाए. वहीं अक्षर ने 7 गेंद में 7 रन बनाए और 1 ओवर में 8 रन दिए. इन तीनों खिलाड़ियों को 16 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर रिटेन किया गया है. वहीं 12 करोड़ में रिटेन होने वाले केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी रिंकू सिंह का जादू भी नहीं चल सका. वह 10 गेंद में 11 रन ही बना सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए करें कड़ी कार्रवाई:… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस नए साल में चमकेगा चेहरा, स्किन केयर के ये गोल्डन रूल फॉलो करने का लें संकल्प| आज धुलेंगे सबके कपड़े! हाईवे पर पटला ट्रक, गांव वाले लूट ले गए निरमा और साब… – भारत संपर्क| विराट कोहली के बाद अब जसप्रीत बुमराह पर लग सकता है जुर्माना, अंपायरिंग पर उ… – भारत संपर्क| अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ही नहीं, इन सितारों की फिल्मों के नाम भी… – भारत संपर्क