अरशद नदीम को पछाड़ने के लिए नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्ड… – भारत संपर्क

0
अरशद नदीम को पछाड़ने के लिए नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्ड… – भारत संपर्क

नीरज चोपड़ा के नए कोच के नाम का ऐलान. (फोटो- pti)
भारत के डबल ओलंपिक मेडलिस्ट और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, नीरज चोपड़ा अभी तक जर्मन कोच क्लॉस बार्टोनिएट्ज के साथ काम कर रहे थे. लेकिन क्लॉस बार्टोनिएट्ज ने हाल ही में कोचिंग से संन्यास लिया है. ऐसे में अब नीरज चोपड़ा ने अपने नए कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने 3 बार के ओलंपिक चैंपियन को अपना नया कोच बनाया है. खास बात ये है कि सबसे लंबा जैवलिन थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इसी दिग्गज के नाम है, इस दिग्गज का अनुभव नीरज चोपड़ा के काफी काम आने वाला है.
नीरज चोपड़ा के नए कोच के नाम का ऐलान
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दिग्गज जान जेलेज्नी को अपना नया कोच बनाया है. जान जेलेज्नी, तीन बार के ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन और वर्तमान वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं. वह लंबे समय से चोपड़ा के आदर्श भी रहे हैं. 1992, 1996 और 2000 के ओलंपिक खेलों के गोल्ड मेडल विजेता जान जेलेज्नी के पास सभी समय के टॉप दस बेस्ट थ्रो में से पांच हैं. 1992, 1996 और 2000 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता ज़ेलेज़नी के पास सभी समय के शीर्ष दस सर्वश्रेष्ठ थ्रो में से पांच हैं. उन्होंने 4 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का कारनामा भी किया था. 1996 में जर्मनी में 98.48 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. ये रिकॉर्ड अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है.
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. तब जैकब वाडलेज्च ने सिल्वर मेडल और विटेजस्लाव वेसेली ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. तब इन दोनों खिलाड़ियों के कोच जान जेलेज्नी ही थे. जान जेलेज्नी ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन और तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन बारबोरा स्पोटाकोवा को भी कोचिंग दी है.
नई शुरुआत के लिए तैयार नीरज चोपड़ा
जान जेलेज्नी के मार्गदर्शन में नीरज अपनी तकनीकी महारत को गहरा करने और उन सफलताओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं. नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने बड़े होते हुए, जान जेलेज्नी की तकनीक और सटीकता की प्रशंसा की और उनके वीडियो देखने में बहुत समय बिताया. वह इतने सालों तक खेल में बेस्ट थे, और मेरा मानना ​​है कि उनके साथ काम करना अमूल्य होगा क्योंकि हमारी थ्रो फेंकने की शैली समान है, और उनका ज्ञान बेजोड़ है. जब मैं अपने करियर में अगले स्तर की ओर बढ़ रहा हूं तो जान का मेरे साथ होना सम्मान की बात है और मैं शुरुआत के लिए इंतजार नहीं कर सकता.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जया बच्चन ने रेखा को खाने पर बुलाया और कुछ ऐसा कहा जो वो कभी नहीं भूलेंगी – भारत संपर्क| सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर…- भारत संपर्क| तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क