दिव्यांगों को लैपटॉप, लाड़ली बहनों को पैसा… सीएम मोहन आज इंदौर में देंगे … – भारत संपर्क

0
दिव्यांगों को लैपटॉप, लाड़ली बहनों को पैसा… सीएम मोहन आज इंदौर में देंगे … – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 9 नवंबर को इंदौर की जनता को सौगात देंगे. यहां पर वो 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1250 रूपए की नवंबर महीने की किश्त उनके खातों में भेजेंगे. साथ ही सिलेंडर रीफिल कराने के लिए 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रूपए ट्रांस्फर करेंगे. 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने वालों के खातों में 333 करोड़ रूपए भेजेंगे. दिव्यांगों को लेपटॉप, मोटोराइज्ड ट्राईसिकल सहित और भी उपयोग में आने वाले उपकरणों को देंगे. ये कार्यक्रम इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा.
सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना, गैस रीफिल एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 2 करोड़ 10 लाख लाभार्थियों के खातें में 1961 करोड़ रूपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसमें 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1573 करोड़ रूपए भेजे जाएंगे. इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. लाड़ली बहना योजना के लाभार्थी अपने-अपने खाते में रुपए आने का इंतजार कर रहे हैं.
तलवार चलाने का बनेगा रिकॉर्ड
नेहरू स्टेडियम में 5 हजार से ज्यादा बालिकाओं के द्वारा तलवार चलाई जाएगी. तलवार चलाने के इस कार्यक्रम को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की गई है. इसके लिए बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मौजूद बालिकाएं अपनी-अपनी तलवारबाजी का प्रदर्शन करेंगी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव की तरफ से इंदौर के ढक्कन वाला कुआं के पास स्थित गांव हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां पर वो इंदौर के 450 से ज्यादा दिव्यांगजनों को लेपटॉप, मोट्रेट ट्राईसिकल सहित दूसरे सहायक और जरूरी उपकरणों का वितरण करेंगे.
आईटीसी के कार्यक्रम में भी जाएंगे सीएम
सीएम मोहन यादव 155 दिव्यांगजनों को उन्हें सहायता देने वाले सामानों का वितरण करेंगे. इसमें मोटोराइज्ड ट्राईसिकल, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 81 छात्र और छात्राओं को लैपटॉप दिए जाएंगे. वहीं 6 पति-पत्नी को मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाएगी. 130 दिव्यांग वृद्धजनों को डिजिटल श्रवण यंत्र भी दिए जाएंगे. 99 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर सहित सी.पी. चेयर, बैशाखी और कैलीपर्स प्रदान की जाएगी. कलेक्टर आशीष सिंह की पहल के मुताबिक, तैयार किए गए दिव्यांगजनों को सशक्त पोर्टल के माध्यम से प्राइवेट क्षेत्र की कम्पनियों में चुने गए 5 दिव्यांगजनों को नियुक्ति-पत्र भी सौंपे जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Police Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर निकली हैं भर्तियां, 12वीं…| चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, विवाद के बीच लिया ये फैसला – भारत संपर्क| गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश| राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| एकतरफा प्यार में ‘आप’ नेता ने युवती को बनाया बंधक, रीवा से लड़ चुका है चुना… – भारत संपर्क