समोसे में आलू की जगह थी छिपकली, सिर छोड़कर पूरा खा गया मासूम अब हुआ एक्शन – भारत संपर्क

0
समोसे में आलू की जगह थी छिपकली, सिर छोड़कर पूरा खा गया मासूम अब हुआ एक्शन – भारत संपर्क

समोसे में निकली छिपकली
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार की रात एक बच्चे की समोसे के अंदर छिपकली खाने की वजह से तबीयत बिगड़ गई. बच्चे को पेट में दर्द की शिकायत हुई और उल्टियां होने लगीं. परिजन बच्चे को आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. फिलहाल बच्चे की हालत में सुधार है. वहीं परिजनों ने होटल मालिक को समोसे में छिपकली निकलने की बात बताई लेकिन उसने अनसुनी कर दी और उसी मसाले के बने समोसे बेचते रहा. इस पर अब खाद्य विभाग ने एक्शन लिया है. खाद्य विभाग की टीम ने जाकर जांच की और गंदगी मिलने की वजह से होटल संचालक का लायसेंस रद्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दीनदयाल धाम पडरा का है. जहां पर सड़क किनारे सुरेश होटल संचालित होती है. यहां सुबह-शाम नाश्ता करने के लिए लोगों की भीड़ लगती है. बच्चे ने जब शाम को समोसा खाया तो उस वक्त उसके साथ परिजनों ने ध्यान दिया कि समोसे में छिपकली का सिर दिखाई दे रहा है. बाकी का समोसा बच्चा खा चुका था. जिसके बाद उसने तुरंत संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.
होटल मालिक को बताया
परिजनों ने होटल मालिक को भी समोसे में छिपकली निकलने की बात बताई लेकिन उसने अनसुना कर दिया और दुकान पर समोसे की बिक्री होती रही. समोसे में छिपकली निकलने की शिकायत खाद्य विभाग से भी की गई जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई और दुकान पर जाकर छापा मारा. खाद्य विभाग की टीम को दुकान पर गंदगी मिली, साथ ही उन्होंने वहां बिक रहे खाने के सामान के सैंपल लिए.
लायसेंस किया रद्द
खाद्य विभाग की टीम ने होटल पर मिली गंदगी के बाद होटल संचालक का लायसेंस फिलहाल रद्द कर दिया है. होटल इस मामले के सामने आने के बाद से ही बंद है. बच्चे के परिजनों ने सिविल लाइन थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. वहीं बच्चे की हालत फिलहाल ठीक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क