चाहे बिजली हो जाए गुल, CCTV पड़ जाए बंद, फिर भी चोरों को पकड़ लेगा ये जुगाड़ – भारत संपर्क

0
चाहे बिजली हो जाए गुल, CCTV पड़ जाए बंद, फिर भी चोरों को पकड़ लेगा ये जुगाड़ – भारत संपर्क
चाहे बिजली हो जाए गुल, CCTV पड़ जाए बंद, फिर भी चोरों को पकड़ लेगा ये जुगाड़

सीसीटीवी कैमरा.

आजकल की दुनिया में सेफ्टी सबसे अहम मुद्दा है. चाहे घर हो, दुकान हो, या ऑफिस, सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए CCTV कैमरे का इस्तेमाल अब आम बात हो गई है. लेकिन अगर कभी बिजली चली जाए या सीसीटीवी कैमरा बंद हो जाए, तो ऐसे में क्या करें? अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में ऐसा ऑप्शन है, जो बिजली गायब होने या सीसीटीवी कैमरा बंद होने पर भी आपके घर और दुकान की हिफाजत करेगा. जिस ऑप्शन की हम बात कर रहे हैं वो बैटरी से चलने वाला सीसीटीवी कैमरा है.

बैटरी से चलने वाले सीसीटीवी कैमरे का जुगाड़ आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह मुश्किल हालात में चोरों का पता लगाने में काम आ सकता है. बैटरी से चलने वाले कैमरे वायरलेस होते हैं. ये कैमरे बिजली के बिना भी काम करते हैं और हर जगह आसानी से लगाए जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि बैटरी से चलने वाले CCTV कैमरे कैसे सेफ्टी में मदद कर सकते हैं.

बिना बिजली काम करेंगे ये कैमरे

बैटरी से चलने वाले CCTV कैमरे किसी भी आम CCTV कैमरे की तरह ही काम करते हैं, लेकिन इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इन्हें चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती. ये कैमरे बैटरी से चलते हैं और किसी भी बिजली के कनेक्शन के बिना अपनी पूरी ताकत से काम करते हैं. अगर आपके इलाके में बिजली की समस्या है, तो ये कैमरे आपके लिए बहुत काम के हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें

सीसीटीवी कैमरा की बैटरी

इन कैमरों की बैटरी कुछ महीने के लिए चल सकती हैं. कुछ बैटरी पावर्ड कैमरा सिस्टम में चार्ज करने का ऑप्शन मिलता है, तो कुछ में बैटरी को बदला जाता है. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैमरे का इस्तेमाल कितनी बार करते हैं.

वायरलेस रिकॉर्डिंग और स्टोरेज

ये कैमरे Wi-Fi के जरिए कनेक्ट होते हैं, जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग स्टोर करने के लिए किसी अलग डिवाइस की जरूरत नहीं होती. आप इन्हें क्लाउड पर भी स्टोर कर सकते हैं. अगर आप फुटेज को लोकली स्टोर करना चाहते हैं, तो माइक्रो एसडी कार्ड में भी रिकॉर्डिंग को सेव कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली पर जानलेवा हमला, दर्द में तड़प रही हैं… – भारत संपर्क| सर्दियों में कौन से मसालों का कॉम्बिनेशन है सबसे बेस्ट, जानिए एक्सपर्ट ने क्या…| WhatsApp Chats Hide: बीवी करती है व्हॉट्सऐप चेक? चैट्स लिस्ट से ऐसे हाइड करें… – भारत संपर्क| घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क