कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस गाड़ी पलटी, एसआई की मौत,…- भारत संपर्क

0
कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस गाड़ी पलटी, एसआई की मौत,…- भारत संपर्क




कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस गाड़ी पलटी, एसआई की मौत, आरक्षक गंभीर रूप से घायल –





































अचानक रास्ते में आ गए कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक एसआई की मौत हो गई। यह घटना गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र स्थित खंता गांव के पास शनिवार सुबह हुई। पुलिस की यह टीम उत्तर प्रदेश से कोरबा लौट रही थी। हादसे का दुखद पहलू यह है कि इसमें मारे गए सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन ने दुर्घटना के कुछ समय पहले ही व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था जिसमें गाने के बोल थे कोई न जाने कब आ जाए घड़ी बिछड़ जाने की। कोरबा जिले के पाली थाने की पुलिस विलायत हुसैन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के कानपुर में आरोपी को पकड़ने गई थी। रास्ते में अचानक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में गाड़ी कई मीटर घिसटती हुई खेत में पलट गई। इस दुर्घटना में जहां सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौत हो गई तो वहीं आरक्षक शैलेन्द्र तंवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बिलासपुर के सिम्स में भर्ती किया गया है । इस सड़क हादसे से पूरे विभाग में शोक की लहर है।



error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…