Salman Khan: एक के लिए लकी और दूसरे के लिए अनलकी, जब सलमान खान का कैमियो भी… – भारत संपर्क

0
Salman Khan: एक के लिए लकी और दूसरे के लिए अनलकी, जब सलमान खान का कैमियो भी… – भारत संपर्क
Salman Khan: एक के लिए लकी और दूसरे के लिए अनलकी, जब सलमान खान का कैमियो भी फिल्म को नहीं बचा पाया

सलमान खान ने जब दो फिल्मों में किया कैमियो

सलमान खान को कैमियो किंग कहा जाए तो गलत नहीं होगा. सलमान कई दशकों से अलग-अलग फिल्मों में कैमियो करते नज़र आते रहे हैं. साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ और रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म ‘सावरिया’ दोनों में ही सलमान खान ने कैमियो किया था. हालांकि शाहरुख वाली फिल्म तो ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन सलमान खान को लेकर भी रणबीर वाली सावरिया फ्लॉब साबित हुई थी. यानी सलमान, शाहरुख के लिए तो लकी निकले लेकिन रणबीर और सोनम के लिए वो अनलकी साबित हुए थे.

शाहरुख खान की ओम शांति ओम का निर्देशन फराह खान ने किया था. इस फिल्म से ही दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘ओम शाांति ओम’ में दर्जनों सितारे नज़र आए थे. इनमें से एक सलमान खान भी थे. सलमान, शाहरुख के साथ गाने में खूब नाचे थे. उनकी मौजूदगी से फिल्म में चार चांद लग गए थे.

ओम शांति ओम की कमाई

शाहरुख की ओम शांति ओम का बजट करीब 38 करोड़ रुपये था. पर फिल्म खूब चली और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने भारत में 105 करोड़ रुपये से ज्यादा (ग्रॉस) का कलेक्शन किया था. वहीं इसका ओवरसीज़ कलेक्शन 42.57 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह फिल्म ने वर्ल्डवाइड 148 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था.

ये भी पढ़ें

नहीं चल पाई सावरिया

सावरिया में सलमान का फुल फ्लेज कैमियो था. फिर भी ये फिल्म पिट गई थी. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. इसी फिल्म से ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि फिल्म का संगीत तो खूब पसंद किया गया था, लेकिन लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई थी. इस फिल्म का बजट तो 45 करोड़ था पर ये फिल्म वर्ल्डवाइड 39.13 करोड़ ही कमा सकी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क| इस्कॉन गीता प्रतियोगिता से नई पीढ़ी को मिलेगा मार्गदर्शन… CM मोहन यादव ने… – भारत संपर्क| राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| गजब की डॉक्टरी! बच्चे की बाईं आंख में थी दिक्कत, दाईं का कर दिया ऑपरेशन; ग्… – भारत संपर्क