बैंको की भीड़ बनी आफत, बेहोश हुई महिला, घटना के बाद मची रही…- भारत संपर्क

0

बैंको की भीड़ बनी आफत, बेहोश हुई महिला, घटना के बाद मची रही अफरा तफरी

कोरबा। ग्राहकों को केवाइसी की अनिवार्यता के चलते लोगों के खाते से लेनदेन नहीं हो रहा। बैंक के चक्कर लगाते लोग परेशान होने लगे। काफी तादात में हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना की राशि, प्रधानमंत्री आवास की राशि किसानों की सम्मान निधि, विधवा तथा वृद्धावस्था पेंशन से लेकर सभी प्रकार का लेनदेन प्रभावित होने के कारण बैंक में पिछले एक साल से भीड़ देखी जा रही हैं। बैंक में केवाइसी कराने आई 35 वर्षीय महिला चक्कर खाकर जमीन में गिर गई और बेहोश हो गया। स्वजनों ने तुरंत पानी छिडक़ एवं पंपिंग कर उसे राहत पहुंचाया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। भारतीय स्टेट बैंक पाली में खातेदारों को केवाईसी कराने की अनिवार्यता के वजह से शुक्रवार को सुबह छह बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो गई। काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं बैंक पर एकत्र हो गए। अधिक भीड़ होने पर अव्यस्था फैल गई। बैंक के अंदर बाहर धूप और गर्मी की वजह से एक महिलाएं बेहोश हो गई। शुक्रवार को सेमहर कछार से शन्नूबाई आरमों बैंक आई थी। भीड़ होने और गर्मी की वजह से दो बार जमीन पर गिर कर बेहोश हो गई। बाद में स्वजनों ने पानी छिडक कर उसे होश में लाया। बताया जा रहा है कि भीड़ की वजह से बैंक में कई बार तो धक्का-मुक्की की स्थिति भी देखने को मिलती है। वही बैंक भी सडक़ किनारे संचालित हो रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर में भी श्रध्दा भक्ति के साथ मनाया गया श्री गुरु…- भारत संपर्क| आदिवासी समाज को सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से मुक्त कराना है… बिरसा मुंडा … – भारत संपर्क| IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरेगा सिर्फ 13 साल का खिलाड़ी, भारत के लिए जड़ … – भारत संपर्क| जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल…- भारत संपर्क| सर्दियों में रहेंगे हेल्दी और फिट, इन तरीकों से डाइट में शामिल करें शहद