Umaria: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और हाथी की मौत…मौतों का आंकड़ा 11 तक … – भारत संपर्क

0
Umaria: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और हाथी की मौत…मौतों का आंकड़ा 11 तक … – भारत संपर्क

(फाइल फोटो) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11वें हाथी की मौत
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर रेंज क्षेत्र में 3 दिन पहले नन्हा हाथी शावक बीमार हालत में मिला था. जिसको तत्काल रेस्क्यू कर पार्क प्रबंधन ताला हाथी कैम्प ले आए थे, जहां हाथी के बच्चे को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था, लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ ही समय यहां 11 हाथियों की मौत हो गई है.
इस मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि पनपथा बफर रेंज के तहत खारी बड़ी टोला बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 179 पटपरहा हार से 1 नग जंगली हाथी का बच्चा झुंड से बिछड़ कर लावारिस अचेत बीमार अवस्था मे मिला था. जिसका उपचार करवाया गया और हाथी के बच्चे को रामा हाथी कैंप में रखा गया था, लेकिन शनिवार सुबह 6 बजकर 06 मिनट पर उसकी मौत हो गई. उसका पोस्टमार्टम अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार करवाया जा रहा है.
कब्रगाह बना रहा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जंगली हाथियों का कब्रगाह बना हुआ है. हर जगह और सभी लैब की रिपोर्ट में हाथियों की मौत का कारण कोदो की फसल खाने को बताया जा रहा है, लेकिन क्षेत्रीय लोग इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कोदो की फसल को उनके मवेशी भी खा रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में लोग हाथियों की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें

4 महीने के हाथी की हुई मौत
लोगों का कहना है कि जब तक जांच नहीं होगी तब मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाएगी. मरने वाले हाथी की उम्र 4 महीने बताई जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि हाथी को दूध न मिलने की वजह से काफी बीमार हो गया था.
(रिपोर्ट- सुरेंद्र त्रिपाठी/उमरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली पर जानलेवा हमला, दर्द में तड़प रही हैं… – भारत संपर्क| सर्दियों में कौन से मसालों का कॉम्बिनेशन है सबसे बेस्ट, जानिए एक्सपर्ट ने क्या…| घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क| इस्कॉन गीता प्रतियोगिता से नई पीढ़ी को मिलेगा मार्गदर्शन… CM मोहन यादव ने… – भारत संपर्क