जलाराम जयंती पर निकली शोभायात्रा, मंदिर में हुई आरती- भारत संपर्क

0

जलाराम जयंती पर निकली शोभायात्रा, मंदिर में हुई आरती

कोरबा। श्री जलाराम सेवा समिति द्वारा जलाराम मंदिर में संत श्री जलाराम बापा का जयंती उत्सव 8 नवंबर को धूमधाम से मनाया गया। 8 नवंबर को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर में विराजित श्री विग्रहो का वस्त्र बदला गया जिसके दाता स्व. जयंती भाई देवजी भाई पटेल परिवार अग्रसेन मार्ग कोरबा थे। सुबह 9.30 बजे जलाराम बापा का अभिषेक पूजन, अखंड दीप प्रागट्य किया गया। दोपहर 3 बजे नंदलाल भाई जेठवा के प्रतिष्ठान सेफ एक्सप्रेस स्टेडियम रोड टीपी नगर से डीडीएम रोड स्थित जलाराम मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। शाम को संयुक्त सभा, वार्षिक आय-व्यय की प्रस्तुति के बाद दाताओं का आभार व्यक्त किया गया। शाम 6.30 बजे दैनिक पूजा-आरती पश्चात जलाराम बापा की महाआरती की गई। रात्रि 7.30 बजे से महाप्रसाद भंडारा का वितरण किया गया। महाप्रसाद भंडारा के दाता पीयूष भाई नितिन भाई राठौड़ व कल्पेश भाई नितिन भाई राठौड़ (पीयूष सीट मेकर्स) थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग सपरिवार शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क