Donald Trump को चुनाव जीतने के बाद मिला इनाम! सुरक्षा में तैनात हुआ ‘रोबोटिक… – भारत संपर्क

0
Donald Trump को चुनाव जीतने के बाद मिला इनाम! सुरक्षा में तैनात हुआ ‘रोबोटिक… – भारत संपर्क
Donald Trump को चुनाव जीतने के बाद मिला इनाम! सुरक्षा में तैनात हुआ 'रोबोटिक डॉग'

डोनाल्ड ट्रंप की सिक्योरिटी में रोबोटिक डॉग की तैनाती.

Robot Dog in Donald Trump Security: अमेरिका में प्रेसिडेंट चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप अगले साल राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. 2025 में उनकी ताजपोशी होगी. ट्रंप की सुरक्षा को लेकर अब खास इंतजाम किए गए हैं. प्रेसिडेंशियल इलेक्शन कैंपेन के दौरान उनपर कई बार हमले हो चुके हैं, और अब जब वह चुनाव जीत चुके हैं, तो यूएस सीक्रेट सर्विस ने उनकी सुरक्षा को और भी पुख्ता किया है. सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप की सिक्योरिटी में एक नए मेहमान को शामिल किया है. यह एक रोबोटिक डॉग है, जो ट्रंप की हिफाजत का जिम्मा उठाएगा.

2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की पर्सनल सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सिक्योरिटी में सबसे नया सदस्य एक ‘रोबोट डॉग‘ है. इस हाई-टेक कुत्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है, जिसमें इसे टहलते हुए देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें

टहलता दिखा ‘रोबोटिक डॉग’

वीडियो में दावा किया गया कि ट्रंप की सिक्योरिटी में तैनात रोबोटिक डॉग, फ्लोरिडा के पाम बीच में उनके मार-ए-लागो एस्टेट में गश्त कर रहा है. इसे हाल ही में एस्टेट के लॉन में आराम से टहलते हुए देखा गया, जिस पर एक साफ वार्निंग ‘पालतू जानवर न पालें’ का बोर्ड लगा था.

जानलेवा हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा

ट्रंप के सिक्योरिटी अरेजमेंट में मॉडर्न टेक्नोलॉजी को शामिल करने का कदम उनके चुनाव अभियान के दौरान हुए हमले के बाद उठाया गया. चुनाव के समय कथित तौर पर उनकी दो बार हत्या करने की कोशिश की गई.

इन घटनाओं ने उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे की घंटी बजा दी है. ट्रंप की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार यूएस सीक्रेट सर्विस ने कंफर्म किया कि रोबोटिक डॉग, ट्रंप की सिक्योरिटी के लिए उनकी स्ट्रेटेजी का हिस्सा है.

रोबोटिक डॉग की खासियत

इस रोबोटिक डॉग को बोस्टन डायनेमिक्स नामक कंपनी ने बनाया है. इसमें मॉडर्न सेंसर और टेक्नोलॉजी के साथ एक रिमोट-कंट्रोल सर्विलांस यूनिट है, जिससे इसकी निगरानी की जाती है.

हालांकि सीक्रेट सर्विस ने इसका खुलासा नहीं किया कि रोबोटिक डॉग में क्या खूबियां हैं, और ये क्या कर सकता है. यह साफ है कि रोबोटिक डॉग को इसकी सर्विलांस और सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ सेफ्टी और सिक्योरिटी ऑपरेशंस के लिए डिजाइन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली पर जानलेवा हमला, दर्द में तड़प रही हैं… – भारत संपर्क| सर्दियों में कौन से मसालों का कॉम्बिनेशन है सबसे बेस्ट, जानिए एक्सपर्ट ने क्या…| WhatsApp Chats Hide: बीवी करती है व्हॉट्सऐप चेक? चैट्स लिस्ट से ऐसे हाइड करें… – भारत संपर्क| घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क