नूतन राजवाडे के पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त, स्पष्टीकरण के…- भारत संपर्क

0

नूतन राजवाडे के पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त, स्पष्टीकरण के संबंध में संचालक द्वारा प्रस्तुत जवाब नहीं पाया गया संतोषजनक

कोरबा। शासकीय जमीन पर पेट्रोल पंप संचालन करना संचालक नूतन राजवाडे को भारी पड़ गया। तहसीलदार द्वारा दर्ज अतिक्रमण के प्रकरण में संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण के संबंध में संचालक द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। ग्राम कनकी तहसील बरपाली स्थित शीतला फ्यूल पेट्रोल पम्प का आंशिक हिस्सा शासकीय भूमि पर किए जाने तहसीलदार ने प्रकरण दर्ज कराया था।जिलादण्डाधिकारी के अनुमोदन पश्चात अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी ने नूतन राजवाडे को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। 2 दिवस के भीतर अधोहस्तारकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया था। जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि आवेदक संस्था, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड बिलासपुर (छ०ग०) के पत्र क्र० आर०आर०/ए०एस०/ बी०एस०पी०आर०ओ०/828 दिनांक 16.12.2019 के आधार पर ग्राम कनकी प०ह०नं०-3 तहसील करतला जिला कोरबा स्थित भूमि खसरा नं0-575, 576 पर पेट्रोल/डीजल पम्प स्थापना हँतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु प्रस्तुत आवेदन के आधार पर शर्तों के अधीन अनापत्ति प्रमाण पत्र क्र0-8781/लायसेंस/2020 कोरबा दिनांक 06.06.2020 जारी किया गया है। जिसके शर्त क्र0-01 में लेख है कि भूमि के स्वामित्व संबंधी किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र स्वमेव निरस्त माना जावेगा। तथा शर्त क्र०-11 अनुसार नियमानुसार कार्यवाही नही करने व निर्देश/शर्तों का पालन नही करने पर अनापत्ति किसी भी समय निरस्त की जा सकेंगी। उक्त पेट्रोल पम्प का एल०ओ०आई० आपके नाम से जारी हुआ है। जिसका संचालन आपके माध्यम से किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी (रा०) कोरबा द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन में प्रतिवेदित किया गया है कि ग्राम कनकी प०ह०नं०-3 तहसील बरपाली स्थित शीतला फ्यूल पेट्रोल पम्प का आंशिक हिस्सा शासकीय भूमि ख0नं0-540/1 रकबा 0.425 हे0 में से 0.040 हे० भूमि पश्चिम दिशा में बाउण्ड्रीवाल के अंदर पाया गया तथा आपके विरूद्ध अतिक्रमण का प्रकरण तहसीलदार बरपाली द्वारा दर्ज किया गया है। जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। आपका उक्त कृत्य अनापत्ति प्रमाण पत्र के शर्तों का उल्लघन है। अतः जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र के शर्त क्र०-01 एवं 11 अनुसार क्यों न पेट्रोल, डीजल पम्प स्थापना हेतु जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए संबंधित विभागों को पेट्रोल पम्प संचालन हेतु जारी लायसेंस को निरस्त करने हेतु सूचित किया जाए। उक्त संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 02 दिवस के भीतर इस कार्यालय में अधोहस्तारकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया था। स्पष्टीकरण के संबंध में संचालक द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। अनापत्ति प्रमाण पत्र क्र०-8781/लायसेंस/2020 कोरबा दिनांक 06.06.2020 की कंडिका 20-01 एवं 11 की शर्तों का उल्लंघन किया जाना पाया गया। आवेदक संस्था, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड बिलासपुर के पक्ष में जारी की गई अनापत्ति प्रमाण पत्र क्र०-8781/लायसेंस/2020 कोरबा दिनांक 06.06.2020 को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली पर जानलेवा हमला, दर्द में तड़प रही हैं… – भारत संपर्क| सर्दियों में कौन से मसालों का कॉम्बिनेशन है सबसे बेस्ट, जानिए एक्सपर्ट ने क्या…| WhatsApp Chats Hide: बीवी करती है व्हॉट्सऐप चेक? चैट्स लिस्ट से ऐसे हाइड करें… – भारत संपर्क| घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क